WWE में हमेशा से ही टैग टीम डिवीजन को उतना महत्व नहीं दिया जाता है। हालांकि, पिछले कुछ समय से टैग टीम डिवीजन को जरूर बेहतर बुक किया गया है लेकिन कुछ ही टीम्स को टैग टीम चैंपियंस बनने का मौका मिल पाया है। बता दें, रैंडी ऑर्टन (Randy Orton), एजे स्टाइल्स (Aj Styles) जैसे कई बड़े सुपरस्टार्स को टैग टीम में शामिल करके इस डिवीजन में रोमांच लाने की कोशिश की गई है।इसके अलावा हाल ही के समय में कई सुपरस्टार्स ने मिलकर फैक्शन तैयार किया है। हालांकि, WWE में टीम बनाने का यह बिल्कुल भी मतलब नहीं है कि उस टीम को सफलता ही मिलेगी। बता दें, इस वक्त कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिन्हें टीम्स का हिस्सा होने की वजह से उतना फायदा नहीं हो पा रहा है। इस आर्टिकल में हम WWE के 4 ऐसे ही सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें टीम का हिस्सा होने की वजह से ज्यादा फायदा नहीं हो पा रहा है।4- WWE सुपरस्टार कमांडर अजीज View this post on Instagram A post shared by Babatunde Aiyegbusi (@commanderazeezwwe)कमांडर अजीज ने WrestleMania 37 में अपना मेन रोस्टर डेब्यू करते हुए अपोलो क्रूज को आईसी चैंपियन बनने में मदद की थी। इसके बाद से ही कमांडर अजीज, अपोलो क्रूज के बॉडीगार्ड की भूमिका में दिखाई दिए हैं। हालांकि, देखा जाए तो अपोलो क्रूज के बॉडीगार्ड के रूप में कमांडर अजीज को कुछ खास बुकिंग नहीं मिली है और यही वजह है कि वो फैंस के मन में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं।WWE@WWEWHO IS THIS GUY?! #WrestleMania @WWEBigE @WWEApollo7:22 AM · Apr 12, 20213252492WHO IS THIS GUY?! #WrestleMania @WWEBigE @WWEApollo https://t.co/W1U1dlXIt5देखा जाए कमांडर अजीज से डाबा काटो के रूप में Raw अंडरग्राउंड में इससे बेहतर परफॉर्मेंस देखने को मिली थी। यही कारण है WWE द्वारा कमांडर अजीज को सिंगल्स स्टार के रूप में पुश देने की कोशिश करनी चाहिए और अपोलो क्रूज के साथ टीम का हिस्सा रहने से उन्हें कोई फायदा नहीं हो रहा है। बता दें, ड्राफ्ट में अपोलो क्रूज & कमांडर अजीज को SmackDown से हटाकर Raw का हिस्सा बनाया जा चुका है।