WWE दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी है और इस रेसलिंग कंपनी ने अस्तित्व में आने के बाद से ही कई रेसलर्स को बड़ा सुपरस्टार बनाया है। द अंडरटेकर (The Undertaker), जॉन सीना (John Cena) जैसे कई सुपरस्टार्स अपने करियर के दौरान फैंस के बीच में काफी ज्यादा लोकप्रिय हुए और इनका करियर भी लैजेंडरी रहा है। हालांकि, हर एक सुपरस्टार हमेशा के लिए कंपनी को अपनी सेवाएं नहीं दे सकता और एक दिन उस सुपरस्टार को रिटायरमेंट जरूर लेना पड़ता है।हाल ही के समय में कर्ट एंगल (Kurt Angle), बतिस्ता (Batista), द अंडरटेकर जैसे दिग्गज WWE में अपना रिटायरमेंट मैच लड़ते हुए दिखाई दिए थे। अभी भी WWE में कई ऐसे दिग्गज सुपरस्टार्स हैं जिनका इन-रिंग करियर लगभग समाप्त हो चुका है, हालांकि, इन सुपरस्टार्स को जरूर रिटायरमेंट मैच लड़ना चाहिए। इस आर्टिकल में हम WWE के 4 ऐसे ही दिग्गज सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें अपना रिटायरमेंट मैच जरूर लड़ना चाहिए।4- WWE दिग्गज शेन मैकमैहन को वापसी करके अपना रिटायरमेंट मैच जरूर लड़ना चाहिएNiccolò@Makavelimademe#ShaneMcMahonAre they fucking insane? Unless to buy #AEW?2:51 AM · Oct 1, 20217#ShaneMcMahonAre they fucking insane? Unless to buy #AEW? https://t.co/qlEFx7vm2fWWE चेयरमैन विंस मैकमैहन के बेटे शेन मैकमैहन ने अपना आखिरी मैच WrestleMania 37 में ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ लड़ा था। बता दें, यह एक स्टील केज मैच था और इस मैच में स्ट्रोमैन, शेन को हराने में कामयाब रहे थे। इस हार के बाद से ही शेन मैकमैहन WWE टेलीविजन पर दिखाई नहीं दिए हैं और रिपोर्ट्स की माने तो शेन मैकमैहन अब WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा नहीं हैं। View this post on Instagram A post shared by Shane McMahon (@shanemcmahonwwe)हालांकि, शेन को WWE में रिटायरमेंट मैच जरूर लड़ना चाहिए क्योंकि इस रेसलिंग कंपनी में उनका करियर काफी शानदार रहा था और वो अपने करियर के दौरान कई यादगार पलों का भी हिस्सा रह चुके हैं। बता दें, शेन मैकमैहन अपने करियर के दौरान फैंस का मनोरंजन करने के लिए मैचों में बड़ा-से-बड़ा जोखिम उठाने से पीछे नहीं हटते थे। यही कारण है कि शेन मैकमैहन WWE में रिटायरमेंट मैच लड़ना डिजर्व करते हैं।