WWE के अगले पीपीवी सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) के शुरू होने में एक हफ्ते से भी कम समय रह गया है। Survivor Series को WWE के 4 सबसे बड़े पीपीवी में से एक माना जाता है लेकिन इस पीपीवी का अभी तक उम्मीद के मुताबिक उतना बेहतरीन बिल्ड-अप देखने को नहीं मिल पाया है। यही नहीं, अभी तक इस पीपीवी के लिए केवल 4 मैचों की घोषणा हुई है और ऐसा लग रहा है कि WWE आखिरी समय में इस पीपीवी में होने जा रहे बाकी मैचों का ऐलान करेगी। View this post on Instagram Instagram Postबता दें, Survivor Series में होने जा रहे मेंस & विमेंस 5-ऑन-5 एलिमिनेशन मैच में हिस्सा लेने जा रहे सुपरस्टार्स के नामों की घोषणा हो चुकी है। हालांकि, SmackDown की मेंस & विमेंस टीम से 1-1 सुपरस्टार्स को बाहर कर दिया गया है और जल्द ही दो नए सुपरस्टार्स को ब्लू ब्रांड की टीम में जगह मिल सकती है।बता दें, इस पीपीवी में होने वाले 5-ऑन-5 टैग टीम मैच में सुपरस्टार्स 1-1 करके विरोधी टीम के सुपरस्टार्स को एलिमिनेट करके मैच जीतते हैं। इस आर्टिकल में WWE के 4 ऐसे सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस साल Survivor Series में सबसे ज्यादा एलिमिनेशन कर सकते हैं।4- WWE Survivor Series में बियांका ब्लेयर सबसे ज्यादा एलिमिनेशन कर सकती हैं View this post on Instagram Instagram Postबियांका ब्लेयर वर्तमान समय में WWE में मौजूद सबसे ताकतवर विमेंस सुपरस्टार्स में से एक हैं और इसके अलावा उनकी इन-रिंग स्किल्स भी कमाल की है। यही कारण है कि इस साल Survivor Series में उनसे बेहतरीन परफॉर्मेंस देखने को मिल सकती है। यही नहीं, वो इस साल पीपीवी में होने जा रहे 5-ऑन-5 एलिमिनेशन टैग टीम मैच के दौरान सबसे ज्यादा सुपरस्टार्स को एलिमिनेट कर सकती हैं।बता दें, Survivor Series 2019 में बियांका से बेहतरीन परफॉर्मेंस देखने को मिली थी जहां उन्होंने दो सुपरस्टार्स को एलिमिनेट करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। यह देखना रोचक होगा कि इस साल बियांका इस मैच में कितने सुपरस्टार्स को एलिमिनेट कर पाती हैं।