WWE में 7 फुट या उससे भी अधिक लंबे कई रेसलर्स रहे, लेकिन इतने लंबे रेसलर्स के लिए रिंग में तेजी से मूव कर पाना बहुत मुश्किल काम होता है। इसलिए इन प्रो रेसलर्स के मैचों का पेस काफी धीमा होता है, जिससे फैंस के मन में ऊब पैदा होने लगती है।इन्हीं में से एक नाम द ग्रेट खली (The Great Khali) का भी रहा। जिन्होंने साल 2006 में अपना WWE डेब्यू किया था। आते ही उन्हें द अंडरटेकर के खिलाफ फ्यूड का हिस्सा बनाया गया, जिन्होंने खली को एक बड़ा हील सुपरस्टार बनने में मदद की। आगे चलकर वर्ल्ड चैंपियन बने और कई यादगार स्टोरीलाइंस का हिस्सा रहे।अपने करियर में खली ने बतिस्ता, जॉन सीना और शॉन माइकल्स के रूप में कई दिग्गज सुपरस्टार्स के साथ रिंग शेयर की है। उनके करियर पर नजर डालते हुए इस आर्टिकल में हम उन 4 सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे जिन्हें द ग्रेट खली सिंगल्स मैचों में केवल एक बार हरा पाए।WWE दिग्गज द अंडरटेकरTalking Taker Podcast@TalkingTakerOur encyclopedic exploration of The Dead Man’s career reaches a low point as we hit Judgment Day 2006 on Friday to discuss The Undertaker vs The Great Khali! Were you there for this debacle? Remember watching it love? Share your memories here & we’ll share them on our next show!11:59 AM · Nov 12, 201961Our encyclopedic exploration of The Dead Man’s career reaches a low point as we hit Judgment Day 2006 on Friday to discuss The Undertaker vs The Great Khali! Were you there for this debacle? Remember watching it love? Share your memories here & we’ll share them on our next show! https://t.co/SwHnpDhyniजैसा कि हमने आपको बताया कि WWE में आते ही द ग्रेट खली की दुश्मनी द अंडरटेकर से शुरू हुई थी। दोनों के बीच आगे चलकर कई धमाकेदार मुकाबले हुए और उनकी सबसे पहली भिड़ंत Judgement Day 2006 में हुई, जिसमें अधिकांश समय भारतीय रेसलर ने बढ़त बनाए रखी।मैच में द डैड मैन ने कुछ समय के लिए वापसी भी की लेकिन चोकस्लैम के असफल प्रयास के बाद खली ने दोबारा बढ़त बनाई और अंत में अंडरटेकर को क्लीन तरीके से पिन कर जीत हासिल की। इसी स्टोरीलाइन ने उन्हें आगे चलकर WWE के इतिहास का सबसे पहला भारतीय वर्ल्ड चैंपियन बनने में भी मदद की।WWE@WWEThe @undertaker wasn't about to back down from The Great Khali in this Last Man Standing Match! 👀#Undertaker3012:30 PM · Nov 4, 20202096256The @undertaker wasn't about to back down from The Great Khali in this Last Man Standing Match! 👀#Undertaker30 https://t.co/ui6L6lhiNVइसके अलावा उनके बीच कई अन्य मौकों पर भी सिंगल्स मैच हुए, लेकिन उनमें अंडरटेकर विजयी रहे। इसलिए Judgement Day 2006 में अंडरटेकर पर आई जीत खली की उनके खिलाफ आज तक भी एकमात्र जीत बनी हुई है।