WWE सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) पीपीवी का इतिहास बहुत पुराना है, जिसमें हर साल कई यादगार चीज़ देखने को मिलती रही हैं। अभी इस पीपीवी के 35वें संस्करण की तैयारियां चल रही हैं, जिसके लिए 5-ऑन-5 Survivor Series एलिमिनेशन मैचों के अलावा भी कई धमाकेदार मुकाबलों की घोषणा की गई है।Randomwrestlingmatches@Randomwrestlin6Big E vs. Roman Reigns3:12 AM · Nov 10, 2021Big E vs. Roman Reigns https://t.co/BRYxnOV2mxविमेंस और मेंस 5-ऑन-5 Survivor Series एलिमिनेशन मैचों के अलावा रोमन रेंस vs बिग ई, बैकी लिंच vs शार्लेट फ्लेयर, डेमियन प्रीस्ट vs शिंस्के नाकामुरा और RK-Bro (रैंडी ऑर्टन और रिडल) vs द उसोज मैचों की पुष्टि भी कर दी गई है, जो चैंपियन vs चैंपियन मुकाबलों में आमने-सामने आएंगे।इस कार्ड में कुछ ऐसे भी नाम शामिल हैं जिन्होंने आज तक Survivor Series में कोई मैच नहीं जीता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 4 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स के नाम आपको बताएंगे, जो इस साल Survivor Series में अपनी जीत का सूखा समाप्त कर सकते हैं।WWE सुपरस्टार बैकी लिंचThe Man@BeckyLynchWWEHahahaha. Did Charlotte just say there’s nothing natural about ME?! That’s brilliant. twitter.com/WWEonFOX/statu…WWE on FOX@WWEonFOX"There is nothing natural about you...you're just a fabricated Champion." - #SmackDown Women's Champion @MsCharlotteWWE to @BeckyLynchWWE7:35 AM · Nov 13, 2021158221532"There is nothing natural about you...you're just a fabricated Champion." - #SmackDown Women's Champion @MsCharlotteWWE to @BeckyLynchWWE https://t.co/XAsPNkuLoyHahahaha. Did Charlotte just say there’s nothing natural about ME?! That’s brilliant. twitter.com/WWEonFOX/statu…बैकी लिंच ने साल 2015 में WWE मेन रोस्टर में कदम रखा था, अभी तक कई बड़ी उपलब्धियां हासिल कर चुकी हैं और मौजूदा Raw विमेंस चैंपियन हैं। Survivor Series 2021 में उनका सामना मौजूदा SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर से होने वाला है, जहां उन्हें इस पीपीवी में अपनी पहली जीत की उम्मीद होगी।बैकी का Survivor Series डेब्यू साल 2016 में हुआ, जहां उनकी टीम SmackDown को रेड ब्रांड की टीम के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। उससे अगले साल भी वो WWE की ब्लू ब्रांड की विमेंस टीम का हिस्सा रहीं और इस बार भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा। खराब बात यह रही कि बैकी इस मैच से एलिमिनेट होने वाली सबसे पहली सुपरस्टार थीं।उन्होंने Survivor Series में अभी तक का अपना आखिरी मैच 2019 में लड़ा, जहां पीपीवी के मेन इवेंट में चैंपियंस ट्रिपल थ्रेट मैच में उन्हें उस समय की NXT विमेंस चैंपियन शायना बैज़लर के खिलाफ हार मिली थी। देखना दिलचस्प होगा कि इस बार वो शार्लेट को हराकर अपनी जीत के सूखे को समाप्त कर पाती हैं या नहीं।