WWE इस वक्त एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) पीपीवी के बिल्ड-अप में व्यस्त है और इस पीपीवी से पहले केवल SmackDown के एक एपिसोड का आयोजन करना बाकी रह गया है। हाल ही में WWE को दो नए चैंपियंस मिले हैं। बता दें, इस हफ्ते Raw में निकी A.S.H (Nikki A.S.H) और रिया रिप्ली (Rhea Ripley) नई विमेंस टैग टीम चैंपियंस बनने में कामयाब रही थीं। वहीं, पिछले हफ्ते Raw के एपिसोड के दौरान बिग ई (Big E), बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) को हराकर नए WWE चैंपियन बने थे।यूनिवर्सल चैंपियनशिप को छोड़ दिया जाए तो इस साल बाकी चैंपियनशिप को कई अलग-अलग सुपरस्टार्स जीत चुके हैं। वहीं, कुछ सुपरस्टार्स ऐसे भी हैं जो इस साल WWE में दो अलग-अलग टाइटल्स जीतने में कामयाब रहे हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस साल दो अलग-अलग चैंपियनशिप जीतने में कामयाब रहे हैं।4- WWE सुपरस्टार रिया रिप्ली ( Raw विमेंस चैंपियनशिप & विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप) View this post on Instagram A post shared by RAW Superstar, Aussie, 24 (@rhearipley_wwe)जैसा कि हमने बताया कि इस हफ्ते Raw में रिया रिप्ली, निकी A.S.H के साथ मिलकर विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप जीतने में कामयाब रही थीं। बता दें, रिया ने यह टाइटल नटालिया & टमीना को हराकर जीता था। इसके अलावा रिया रिप्ली इस साल Raw विमेंस चैंपियनशिप भी जीतने में कामयाब रही थीं। बता दें, रिया रिप्ली ने WrestleMania 37 में असुका को हराकर Raw विमेंस चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। View this post on Instagram A post shared by RAW Superstar, Aussie, 24 (@rhearipley_wwe)इसके बाद रिया रिप्ली Money in the Bank पीपीवी में शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ मैच में अपना Raw विमेंस टाइटल हार गई थीं। बता दें, रिया रिप्ली SummerSlam में Raw विमेंस टाइटल के लिए हुए ट्रिपल थ्रेट मैच का हिस्सा थीं, हालांकि, इस मैच में रिया को हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद Raw में रिया रिप्ली ने निकी A.S.H के साथ मिलकर टैग टीम बना ली थी और वर्तमान समय में ये दोनों विमेंस टैग टीम चैंपियंस बन चुकी हैं।