WWE में किसी भी सुपरस्टार को सफल बनाने में कई चीजें अहम भूमिका निभाती है। WWE में सफल होने के लिए किसी भी सुपरस्टार का ना केवल कैरेक्टर और माइक स्किल्स बेहतरीन होना चाहिए बल्कि सुपरस्टार्स के पास अच्छे मूव्स भी होने चाहिए। देखा जाए तो अधिकतर सुपरस्टार्स किसी भी मैच को खत्म करने के लिए अपने फिनिशिंग मूव का इस्तेमाल करते हैं और ऐसे काफी कम सुपरस्टार्स हैं जिनके पास सबमिशन मूव होता है।हालांकि, WWE में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar), जॉन सीना (John Cena), द अंडरटेकर (The Undertaker) जैसे कई लैजेंडरी सुपरस्टार्स के मूव सेट में खतरनाक सबमिशन मूव मौजूद है और इन सुपरस्टार्स ने अपने सबमिशन मूव का इस्तेमाल करके कई बड़े मैच जीते थे। यही नहीं, वर्तमान समय में मौजूद कई सुपरस्टार्स के सबमिशन मूव्स भी काफी खतरनाक हैं। इस आर्टिकल में हम WWE के ऐसे 4 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनका सबमिशन मूव काफी ज्यादा खतरनाक है।4- WWE सुपरस्टार बॉबी लैश्ले (हर्ट लॉक)पूर्व WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले हर्ट लॉक नाम का सबमिशन मूव इस्तेमाल करते हैं। बता दें, हर्ट लॉक काफी खतरनाक सबमिशन मूव है और अगर लैश्ले किसी सुपरस्टार को हर्ट लॉक में जकड़ लेते हैं तो उस सुपरस्टार का हर्ट लॉक से निकल पाना काफी मुश्किल हो जाता है। बता दें, लैश्ले, ब्रॉन स्ट्रोमैन, ड्रू मैकइंटायर जैसे ताकतवर सुपरस्टार्स को हर्ट लॉक में जकड़कर धराशाई कर चुके हैं।यही नहीं, SummerSlam में लैश्ले ने गोल्डबर्ग के बेटे गेज को भी हर्ट लॉक में जकड़कर धराशाई कर दिया था। बता दें, लैश्ले ने Raw के एक एपिसोड के दौरान हुए मैच में द मिज को हर्ट लॉक में ही जकड़कर WWE चैंपियनशिप पर कब्जा किया था।Âbdou 🇩🇿@Abdou_haceiniIt was so good to see Bobby Lashley finally being WWE Champion as well, that was way overdue. He did a great job as champion, I loved his reign. #WWERaw #WWEChampionship #BobbyLashley @fightbobby8:09 AM · Sep 14, 202111It was so good to see Bobby Lashley finally being WWE Champion as well, that was way overdue. He did a great job as champion, I loved his reign. #WWERaw #WWEChampionship #BobbyLashley @fightbobby https://t.co/B5NaHfEMN8यह कहना गलत नहीं होगा कि लैश्ले ने Raw में अपना दबदबा स्थापित करने के लिए हर्ट लॉक का काफी इस्तेमाल किया था। वर्तमान समय में लैश्ले अपना WWE टाइटल हार चुके हैं और यह देखना रोचक होगा कि वह बिग ई से अपनी चैंपियनशिप हासिल कर पाते हैं या नहीं।