WWE सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) 2021 पीपीवी एक-एक दिन कर पास आता जा रहा है, जिसके लिए फैंस का उत्साह भी बढ़ता जा रहा है। असल में इस पीपीवी की शुरुआत साल 1987 में हुई और तभी से लगातार ये लोगों का मनोरंजन करता आ रहा है, जिसमें Survivor Series एलिमिनेशन और चैंपियन vs चैंपियन मैच सबसे बड़े आकर्षण का केंद्र होते हैं।Denise Salcedo@_denisesalcedoWWE Survivor Series TeamsWomen Smackdown -Sasha Banks-Shayna Baszler-Shotzi -Natalya -AliyahRaw - Bianca Belair- Rhea Ripley- Liv Morgan- Carmella- Zelina Vega2:00 AM · Nov 7, 202129342WWE Survivor Series TeamsWomen Smackdown -Sasha Banks-Shayna Baszler-Shotzi -Natalya -AliyahRaw - Bianca Belair- Rhea Ripley- Liv Morgan- Carmella- Zelina Vega https://t.co/xFlK5FhsgAआपको याद दिला दें कि द अंडरटेकर और द रॉक जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स ने इसी इवेंट में अपना WWE डेब्यू किया था। खैर Survivor Series नाम का इवेंट अपने आप में ऐतिहासिक बन चुका है, जिसमें हल्क होगन, रैंडी सैवेज और ब्रेट हार्ट जैसे महान रेसलर्स परफॉर्म कर चुके हैं।WWE के कुछ मौजूदा सुपरस्टार्स भी Survivor Series पीपीवी के कार्ड में कई बार शामिल रहे हैं। कुछ का इस पीपीवी में रिकॉर्ड बहुत अच्छा है, लेकिन कुछ का बहुत खराब भी है। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 4 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे, जिनका Survivor Series में रिकॉर्ड बहुत खराब है।WWE सुपरस्टार ऐज: 2-5-1Today In WWE History@TodayInWWEHist1At Survivor Series 2010 from Miami, Edge faced Kane for World Heavyweight Championship5:11 AM · Nov 22, 2017At Survivor Series 2010 from Miami, Edge faced Kane for World Heavyweight Championship https://t.co/XkxVmP06Dpऐज को WWE में डेढ़ दशक से भी ज्यादा समय तक काम करने का अनुभव है। हालांकि 2011 में उन्होंने चोट के कारण अपने इन रिंग करियर को अलविदा कह दिया था, लेकिन उसके 9 साल बाद जबरदस्त अंदाज में वापसी की। रेटेड-आर सुपरस्टार ने अपना Survivor Series डेब्यू 1999 में किया, जहांं उनकी टीम (क्रिश्चियन और द हार्डी बॉयज़) को 'The Hollys' के खिलाफ 4-ऑन-4 Survivor Series एलिमिनेशन मैच में हार मिली थी।उसके बाद वो इस पीपीवी में 7 अन्य मौकों पर मैच लड़ चुके हैं। यानी Survivor Series में 8 मैच लड़ चुके हैं, जिनमें से उन्हें केवल 2 में जीत नसीब हुई है, 5 मौकों पर हार मिली, वहीं 2010 में उनका केन के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच नो-कॉन्टेस्ट करार दिया गया था। केन के खिलाफ मैच उनका Survivor Series पीपीवी में लड़ा गया अभी तक का आखिरी मैच भी रहा।