WWE का अगला पीपीवी सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) है और इस पीपीवी का आयोजन 21 नवंबर (भारत में 22 नवंबर) को होने जा रहा है। देखा जाए तो इस पीपीवी के लिए केवल 17 दिन रह गए हैं लेकिन गौर की बात यह है कि इस पीपीवी के लिए अभी तक बिल्ड-अप की शुरूआत ही नहीं हुई है। देखा जाए तो Survivor Series WWE के 4 सबसे बड़े पीपीवी में से एक है इसलिए अभी तक बिल्ड-अप शुरू ना होना हैरान करता है।यह देखना रोचक होगा कि Survivor Series में होने जा रहे मेंस और विमेंस 5-ऑन-5 एलिमिनेशन टैग टीम मैच में किन-किन सुपरस्टार्स को मौका मिलने वाला है। इसके साथ ही यह भी देखना रोचक होगा कि इस पीपीवी से ठीक पहले टाइटल चेंज देखने को मिलता है या नहीं। उम्मीद है कि इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के जरिए Survivor Series के लिए बिल्ड-अप की शुरूआत हो जाएगी। इस आर्टिकल में हम 4 ऐसी चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE Survivor Series के लिए हाइप बिल्ड करने के लिए करना चाहिए।4- WWE NXT को Survivor Series का हिस्सा बनानाSW@SliceWrestling#NXT Wins #SurvivorSeries !8:54 AM · Nov 25, 2019368#NXT Wins #SurvivorSeries ! https://t.co/uWnX6HCkRbWWE NXT ब्रांड को भी Survivor Series 2019 का हिस्सा बनाया गया था और NXT के इस पीपीवी का हिस्सा बनाए जाने की वजह पीपीवी के बिल्ड-अप के दौरान कुछ बेहतरीन चीज़ें देखने को मिली थी। यही नहीं, NXT के शामिल किये जाने की वजह से Survivor Series शानदार शो साबित हुआ था और NXT ब्रांड सुप्रीमैसी की लड़ाई में Raw और SmackDown को हराने में कामयाब रही थी।Niko Exxtra@nikoexxtraHow do you put someone over? Have them beat your top star and have said top star give a fist bump afterwards 🤣 rocket 🚀 ship attached! #SurvivorSeries #raw #nxt6:25 AM · Nov 25, 201928236How do you put someone over? Have them beat your top star and have said top star give a fist bump afterwards 🤣 rocket 🚀 ship attached! #SurvivorSeries #raw #nxt https://t.co/YI1tMpbmgUबता दें, कोरोना की वजह से पिछले साल Survivor Series में NXT को शामिल नहीं किया गया था लेकिन इस साल NXT को पीपीवी का हिस्सा जरूर बनाया जाना चाहिए। वैसे भी, हाल ही में NXT के नए एरा की शुरूआत हुई और इस ब्रांड में कुछ नए सुपरस्टार्स को शामिल किया गया है। अगर NXT इस साल Survivor Series का हिस्सा बनती है तो ना केवल इस पीपीवी का बिल्ड-अप काफी शानदार हो जाएगा बल्कि NXT और इस ब्रांड में मौजूद सुपरस्टार्स को इससे काफी फायदा होगा।