WWE रॉ (Raw) में इस हफ्ते एजे स्टाइल्स (Aj Styles), ओमोस (Omos) के साथ मिलकर टैग टीम मैच में रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) & डॉमिनिक (Dominik) की टीम का सामना करते हुए दिखाई दिए थे। हालांकि, इस मैच में ओमोस ने स्टाइल्स को धोखा देते हुए टैग देने से मना कर दिया था। इसका फायदा उठाकर रे मिस्टीरियो, स्टाइल्स को पिन करके मैच जीतने में कामयाब रहे थे। वहीं, मैच के बाद ओमोस ने स्टाइल्स पर जबरदस्त हमला कर दिया था और इसी के साथ इन दोनों सुपरस्टार्स की जोड़ी आखिरकार टूट चुकी है।WWE@WWEEnd of an era. 😢@TheGiantOmos@AJStylesOrg#WWERaw7:52 AM · Dec 21, 20211815277End of an era. 😢@TheGiantOmos@AJStylesOrg#WWERaw https://t.co/TqTZqsuY1zअब अगले हफ्ते Raw के एपिसोड के लिए इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच भी बुक किया जा चुका है। एजे स्टाइल्स और ओमोस के काफी समय से अलग होने के संकेत दिए जा रहे थे और इन दोनों सुपरस्टार्स का अलग होना दोनों के लिए ही फायदेमंद साबित हो सकता है। इस आर्टिकल में हम 4 ऐसी चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो एजे स्टाइल्स और ओमोस के अलग होने की वजह से देखने को मिल सकती हैं।4- WWE Raw में द मिज के साथ आ सकते हैं ओमोसWWE@WWESomewhere in an alternate timeline, these two are teammates.@mikethemiz@TheGiantOmos#WWERaw7:26 AM · Dec 21, 2021668128Somewhere in an alternate timeline, these two are teammates.@mikethemiz@TheGiantOmos#WWERaw https://t.co/YQQAph3gs2WWE Raw में इस हफ्ते द मिज टीवी सैगमेंट देखने को मिला था। इस सैगमेंट के दौरान द मिज ने खुलासा किया कि ओमोस ने उन्हें बताया है कि किस तरह वो एजे स्टाइल्स के टीम का हिस्सा रहते हुए तंग आ चुके हैं। इस सैगमेंट के बाद ही एजे स्टाइल्स & ओमोस टैग टीम मैच लड़ते हुए नजर आए थे जहां ओमोस ने स्टाइल्स को धोखा दिया था।चूंकि, द मिज ने ओमोस और स्टाइल्स को अलग करने में अहम भूमिका निभाई थी, संभव है कि ओमोस, द मिज के साथ काम करते हुए दिखाई दे सकते हैं। अगर ओमोस, द मिज के साथ आते हैं तो इस बात की संभावना है कि द मिज, ओमोस के मैनेजर के रूप में काम करते हुए उन्हें सिंगल्स डिवीजन में सफलता दिलाने की कोशिश कर सकते हैं।