WWE के अगले पीपीवी सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) का आयोजन 21 नवंबर (भारत में 22 नवंबर) को होना है। इस पीपीवी को WWE के 4 सबसे बड़े पीपीवी में से एक माना जाता है, हालांकि, इस पीपीवी के लिए अभी तक केवल 6 मैचों की घोषणा हुई है। देखा जाए तो हर एक बड़े पीपीवी के बाद के लिए WWE कुछ रोचक चीज़ें प्लान करके रखती है इसलिए संभव है कि Survivor Series के बाद के लिए कंपनी ने कुछ सरप्राइज प्लान कर रखा हो।अगर ऐसा है तो इस पीपीवी के बाद कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिलने वाली हैं। ऐसा लग रहा है कि इस पीपीवी के बाद कई सुपरस्टार्स को नए दुश्मन मिलने वाले हैं और साथ ही, कई सुपरस्टार्स वापसी करते हुए भी दिखाई दे सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE में Survivor Series के बाद देखने को मिल सकती हैं।4- WWE Survivor Series के बाद ड्रू मैकइंटायर यूनिवर्सल चैंपियनशिप पिक्चर में एंट्री कर सकते हैं View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर के SmackDown में आने के बाद से ही उन्हें ओपन चैलेंज मैचों में बुक करके नए सिरे से बिल्ड किया जा रहा है और ऐसा लग रहा है कि उन्हें यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के अगले चैलेंजर के रूप में तैयार किया जा रहा है। बता दें, ड्रू मैकइंटायर ने ड्राफ्ट में SmackDown का हिस्सा बनने से पहले ही यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के खिलाफ फ्यूड में आने की बात कही थी। View this post on Instagram Instagram Postड्रू मैकइंटायर इस साल Survivor Series में टीम SmackDown का हिस्सा हैं और संभव है कि इस मैच में वो बेहतरीन परफॉर्मेंस देते हुए अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो इससे मैकइंटायर को काफी मोमेंटम मिलेगा और इस मोमेंटम का फायदा उठाकर वो Survivor Series के बाद रोमन रेंस को चैलेंज करते हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप पिक्चर में जगह बना सकते हैं।