WWE में सबसे पहले भारतीय वर्ल्ड चैंपियन रहे द ग्रेट खली (The Great Khali) साल 2006 में अपने WWE डेब्यू के कुछ समय बाद तक कंपनी के बड़े हील सुपरस्टार्स में से एक बने हुए थे। उस समय द अंडरटेकर (The Undertaker) ने उन्हें पुश दिलाने में काफी मदद की थी।खली ने साल 2007 में सबसे पहले भारतीय WWE वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था, लेकिन जैसे-जैसे समय बीता, खली का किरदार कमजोर पड़ता चला गया। WWE में बिताए अपने आखिरी कुछ सालों में उन्हें जॉबर रेसलर की भूमिका निभाते देखा जाता था। खैर उनका करियर कैसा भी रहा हो, लेकिन WWE ने उन्हें काफी फेम भी दिलाया।केवल इंस्टाग्राम की बात करें तो खली को 2 मिलियन से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं, वहीं भारतीय सुपरस्टार केवल 70 लोगों को फॉलो करते हैं। इन्हीं 70 लोगों में WWE के 5 मौजूदा चैंपियंस भी शामिल हैं। इसलिए आइए जानते हैं WWE के उन 5 मौजूदा चैंपियंस के बारे में जिन्हें द ग्रेट खली इंस्टाग्राम पर फॉलो कर रहे हैं।मौजूदा WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन नटालियाThe Great Khali and Natalya, the winners of the dance off on #WWEActive! pic.twitter.com/3akMVxoe9e #WeWantNatalya #WWE #RAW— Natbynature.com (@natbynaturecom) April 30, 2013नटालिया मौजूदा समय में टमीना की टैग टीम पार्टनर हैं और इसी साल 14 मई के SmackDown एपिसोड में वो नाया जैक्स और शायना बैज़लर को हराकर नई WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन बनी थीं। इस समय रिया रिप्ली और निकी A.S.H की टीम को मौजूदा चैंपियंस की अगली संभावित चैलेंज टीम के तौर पर देखा जा रहा है।Natalya with The Great Khali and R-Truth! @NatbyNature @DalipSinghCWE @RonKillings pic.twitter.com/oW5fb3kSMf— Jaimezer (@Jaimezer) May 6, 2017नटालिया की इंस्टाग्राम पर फैन फॉलोइंग 4.3 मिलियन से भी अधिक है। खली और नटालिया असल जिंदगी में काफी अच्छे दोस्त हैं और WWE में टीम बनाकर मिक्स्ड टैग टीम मैचों में भी काम कर चुके हैं। नटालिया ने 2018 में एक इंटरव्यू में कहा था कि द ग्रेट खली उनके बहुत अच्छे दोस्त हैं और उनके दिल के सबसे करीबी व्यक्तियों में से एक भी हैं।