ट्रिपल एच (Triple H) की गिनती WWE इतिहास के सबसे सफल सुपरस्टार्स में की जाती है। 14 बार के वर्ल्ड चैंपियन रहे हैं और अपने करियर में कई ऐतिहासिक मैचों का हिस्सा रहे हैं। उनके WWE में इस ऐतिहासिक करियर की शुरुआत साल 1995 में हुई और अभी भी समय-समय पर मैच लड़ने रिंग में उतरते रहते हैं।अब पिछले काफी समय से उनपर WWE के एक ऑफिशियल होने के चलते ऑफिस वर्क का भार काफी अधिक रहता है, लेकिन बढ़ती उम्र के बावजूद उन्होंने रेसलिंग करनी नहीं छोड़ी है। अब एक पार्ट-टाइम रेसलर की भूमिका निभाते हैं और उन्होंने WWE में अपना आखिरी मैच इसी साल जनवरी के महीने में लड़ा था।पिछले कुछ समय की बात करें तो वो रैंडी ऑर्टन, बतिस्ता, द अंडरटेकर और जॉन सीना जैसे दिग्गज रेसलर्स का सामना कर चुके हैं। जहां कुछ मौकों पर उन्हें जीत तो कई बार हार भी मिली। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं ट्रिपल एच को WWE में हराने वाले आखिरी 5 सुपरस्टार्स के बारे में।5)रैंडी ऑर्टन ने WWE Super ShowDown 2019 में हरायाWWE WrestleMania 35 से पूर्व ट्रिपल एच और बतिस्ता की दुश्मनी के बिल्ड-अप के लिए Evolution के मेंबर्स एकसाथ नजर आए थे। WrestleMania 35 में बतिस्ता को अपने रिटायरमेंट मैच मैच में द गेम के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। उसके करीब 2 महीने बाद Super ShowDown पीपीवी का आयोजन हुआ, जिसमें Evolution के दोनों पूर्व मेंबर्स रैंडी ऑर्टन और ट्रिपल एच आमने-सामने आए।ये साल 2010 के बाद उनका पहला वन-ऑन-वन मैच रहा, जिसमें शुरू से लेकर अंत तक बहुत जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। मैच में पंट किक, प्रेडिग्री और क्रॉसफेस जैसे खतरनाक मूव्स लगते देखे गए, मगर कोई हार मानने को तैयार नहीं था। मगर अंत में द वाइपर ने ट्रिपल एच को बहुत खतरनाक अंदाज में RKO लगाकर अपनी जीत सुनिश्चित की थी।