WWE Survivor Series का काउंटडाउन शुरू हो गया है। ये पीपीवी WWE के चार बड़े इवेंट का आखिरी शो होता है। इस बार WWE Survivor Series 21 नवंबर (भारत में इसका प्रसारण 22 नवंबर ) को होगा। इस पीपीवी के लिए WWE बड़े बड़े रेसलर्स को बुलाता है। अब WWE की लड़ाई AEW से है क्योंकि दुश्मन कंपनी ने कई सारे बड़े दिग्गज जा चुके हैं ऐसे में WWE अपने सबसे दिग्गजों को इस पीपीवी से पहले और Survivor Series में बुला सकता है।Mercedes Varnado❤@WWEMontaserMy legit boss & the blueprint & the standard and the face of the #SmackDown women's section @SashaBanksWWE Will go to #SurvivorSeries This Year as a SmackDown Women's Champion For the second time in a row💔3:45 PM · Oct 14, 202183My legit boss & the blueprint & the standard and the face of the #SmackDown women's section @SashaBanksWWE Will go to #SurvivorSeries This Year as a SmackDown Women's Champion For the second time in a row💔 https://t.co/SAPC4cSs0rWWE Survivor Series की आगाज 1987 में हुई था जिसके बाद से हर साल इस पीपीवी का आयोजन किया जाता है। इस पीपीवी में चैंपियन बनाम चैंपियन मैच देखने को मिलते हैं। जबकि लैंजेंड्स का रिटर्न शो को जबरदस्त बनाता है। चलिए आपको उन 5 दिग्गज के बारे में बताते हैं जिनकी वापसी हो सकती है5- WWE की पूर्व सात बार की चैंपियन ट्रिश स्ट्रेटसWWE की दिग्गज ट्रिश स्ट्रेटस ने SummerSlam 2019 में शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ मैच लड़ा था। इसके अलावा साल 2018 में WWE Royal Rumble में भी साशा बैंक्स के खिलाफ बहस देखने को मिली थी जिसने एक फ्यूड की तरफ संकेत दिए थे। जिसके बाद बैंक्स ने स्ट्रेटस को कई बार चुनौती दी थी। ऐसे में WWE अब बैंक्स और ट्रिश स्ट्रेटस की दुश्मनी की शुरुआत कर सकता है और Survivor Series इस मुकाबले के लिए अच्छा मंच हो सकता है।4- चार की पूर्व विमेंस चैंपियन लिटाAmy Dumas@AmyDumasWho is your pick? twitter.com/SKWrestling_/s…Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_How about one 👏 more 👏 match 👏, @AmyDumas? sportskeeda.com/wwe/5-dream-ma…05:16 AM · Oct 10, 20211356117How about one 👏 more 👏 match 👏, @AmyDumas? sportskeeda.com/wwe/5-dream-ma…Who is your pick? twitter.com/SKWrestling_/s…WWE दिग्गज लिटा और बैकी लिंच की ट्विटर पर कुछ वक्त पहले बातचीत हुई थी। उस दौरान बैकी ने लिटा का हाथ तोड़ने की बात की थी। इसके बाद लिटा ने लिंच को मैच के लिए चैलेंज कर दिया था और बैकी ने उसे स्वीकार भी किया। लिटा और बैकी दोनों की शानदार रेसलर्स हैं। माना जा रहा है कि फैंस के लिए WWE Survivor Series में मुकाबला हो सकता है और इससे बड़ा ड्रीम मैच दूसरा नहीं हो सकता।