WWE NXT के 5 सुपरस्टार्स जिन्हें ड्राफ्ट में जरूर शामिल करना चाहिए था 

Ankit
WWE के NXT रेसलर्स को मौका नहीं मिला
WWE के NXT रेसलर्स को मौका नहीं मिला

WWE का ड्राफ्ट खत्म हो गया है और काफी सारे सुपरस्टार्स को अपना अपना ब्रांड भी मिल गया है। कंपनी के चैंपियंस की भी अदला बदली हुई है। इस ड्राफ्ट में SmackDown के कई सारे रेसलर्स को रेड ब्रांड में भेज दिया गया है।

Ad

कंपनी ने अपने सुपरस्टार्स के जरिए दोनों ब्रांड को मजबूत बना दिया है लेकिन कुछ ऐसे रेसलर्स भी है जिनको ड्राफ्ट नहीं किया गया और फैंस उनकी उम्मीद लगाए बैठे थे। ड्राफ्ट में अब पूरी तरह से ब्रांड की अदला बदली हो गई। अब बैकी लिंच (Becky Lynch) रेड ब्रांड का हिस्सा हैं जबकि शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) को ब्लू ब्रांड में ड्राऱ्ट गया है।

Ad

5- WWE NXT सुपरस्टार पीट डन

youtube-cover
Ad

पूर्व NXT यूके चैंपियन पीट डन ने अपनी रेसलिंग स्किल्स से कमाल का प्रदर्शन किया था और NXT में भी धमाल मचाया। पीट डन ने अपने काम से सभी को प्रभावित किया था। जिसके बाद माना गया था कि वो जल्द ही मेन रोस्टर में दस्तक देंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पीट डन ने कंपनी के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है लेकिन उनको ड्राफ्ट में कहीं भी मौका नहीं दिया गया जबकि अभी मेन रोस्टर में आने के लिए उन्हें इंतजार करना होगा।

4- NXT के पूर्व क्रूजरवेट चैंपियन सैंटोस एस्कोबार

youtube-cover
Ad

NXT 2.0 सुपरस्टार सैंटोस एस्कोबार ने अपनी कमाल की रिंग स्किल्स से सभी को साफ किया कि वो किसी भी सुपरस्टार के खिलाफ अच्छा मैच दे सकते हैं। एस्कोबार NXT क्रूजरवेट चैंपियनशिप को अपने पास सबसे ज्यादा दिनों तक रखने वाले सुपरस्टार थे। 2021 के ड्राफ्ट में एस्कोबार को ना RAW में जगह मिली और ना ही SmackDown में डाला गया। उन्हें मेन रोस्टर में कॉलअप का इंतजार करना पड़ेगा।

Ad

3- पूर्व WWE मिलियन डॉलर चैंपियन LA नाइट

WWE के रेसलर एलए नाइट
WWE के रेसलर एलए नाइट

WWE के रेसलर एलए नाइट ने इस साल की शुरूआत में NXT में डेब्यू किया था। एलए नाइट ने WWE NXT में कई सारे फ्यूड किए । WWE हॉल ऑफ फेम टेड डिबाइस के साथ भी फ्यूड किया जिसमें वो चैंपियनशिप जीते थे। अपने NXT रन में उन्होंने अच्छा काम किया जिसके बाद से कयास लगाया गया था कि ड्राफ्ट में इनको जगह मिलेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्हें अपने मौके का इंतजार करना होगा।

Ad

2- WWE NXT विमेंस टैग टीम चैंपियन आईओ शिराई

youtube-cover
Ad

पूर्व NXT विमेंस चैंपियन आईओ शिराई बेस्ट रेसलर्स में से एक हैं। विमेंस डिवीजन में उन्होंने बेहद रोमांचक काम किया है। फिलहाल आईओ शिराई टैग टीम चैंपियन है और उन्होंने अपनी मौजूदगी से NXT की रिंग को अच्छे मैच दिए। जिस तरह से इस साल उनका परफॉर्मंस था उससे माना जा रहा था उन्हें ड्राफ्ट में मौका मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

1- WWE के पूर्व NXT यूके चैंपियन वॉल्टर

youtube-cover

WWE के पूर्व NXT यूके चैंपियन वॉल्टर ने रिंग में हर किसी को ढेर किया । अपने कद काठी के जरिए उन्होंने अच्छे-अच्छे रेसलर पर जीत दर्ज की। साल 2019 में वॉल्टर ने डेब्यू किया था जिसके बाद ये माना गया कि उनको जल्द से जल्द से मेन रोस्टर में डाला जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब जब WWE ड्राफ्ट था तब भी फैंस को उम्मीद थी कि WWE मेन रोस्टर में इस बार वॉल्टर को डाला जाएगा जिससे रोस्टर काफी मजबूत होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ और फैंस की उम्मीदें बेकार गई।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications