WWE का ड्राफ्ट खत्म हो गया है और काफी सारे सुपरस्टार्स को अपना अपना ब्रांड भी मिल गया है। कंपनी के चैंपियंस की भी अदला बदली हुई है। इस ड्राफ्ट में SmackDown के कई सारे रेसलर्स को रेड ब्रांड में भेज दिया गया है। कंपनी ने अपने सुपरस्टार्स के जरिए दोनों ब्रांड को मजबूत बना दिया है लेकिन कुछ ऐसे रेसलर्स भी है जिनको ड्राफ्ट नहीं किया गया और फैंस उनकी उम्मीद लगाए बैठे थे। ड्राफ्ट में अब पूरी तरह से ब्रांड की अदला बदली हो गई। अब बैकी लिंच (Becky Lynch) रेड ब्रांड का हिस्सा हैं जबकि शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) को ब्लू ब्रांड में ड्राऱ्ट गया है।WWE@WWE🔵 #WWEDraft Night 2 Thread 🔴🌟 Round 1 🌟#SmackDown Women's Champion @BeckyLynchWWE is headed to #WWERaw!05:49 AM · Oct 5, 20214852934🔵 #WWEDraft Night 2 Thread 🔴🌟 Round 1 🌟#SmackDown Women's Champion @BeckyLynchWWE is headed to #WWERaw! https://t.co/1kw48R1Sj15- WWE NXT सुपरस्टार पीट डनपूर्व NXT यूके चैंपियन पीट डन ने अपनी रेसलिंग स्किल्स से कमाल का प्रदर्शन किया था और NXT में भी धमाल मचाया। पीट डन ने अपने काम से सभी को प्रभावित किया था। जिसके बाद माना गया था कि वो जल्द ही मेन रोस्टर में दस्तक देंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पीट डन ने कंपनी के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है लेकिन उनको ड्राफ्ट में कहीं भी मौका नहीं दिया गया जबकि अभी मेन रोस्टर में आने के लिए उन्हें इंतजार करना होगा।4- NXT के पूर्व क्रूजरवेट चैंपियन सैंटोस एस्कोबारNXT 2.0 सुपरस्टार सैंटोस एस्कोबार ने अपनी कमाल की रिंग स्किल्स से सभी को साफ किया कि वो किसी भी सुपरस्टार के खिलाफ अच्छा मैच दे सकते हैं। एस्कोबार NXT क्रूजरवेट चैंपियनशिप को अपने पास सबसे ज्यादा दिनों तक रखने वाले सुपरस्टार थे। 2021 के ड्राफ्ट में एस्कोबार को ना RAW में जगह मिली और ना ही SmackDown में डाला गया। उन्हें मेन रोस्टर में कॉलअप का इंतजार करना पड़ेगा।WWE@WWEIt's time to SHAKE UP #WWERaw and #SmackDown!These #WWEDraft picks will be in effect after #WWECrownJewel.Who are you most excited for?!09:08 AM · Oct 5, 202146111165It's time to SHAKE UP #WWERaw and #SmackDown!These #WWEDraft picks will be in effect after #WWECrownJewel.Who are you most excited for?! https://t.co/caIna8BLPY