WWE में कई रेसलर्स आए और कई गए लेकिन फैंस के दिलों पर कुछ ही राज कर पाए। WWE में हर किसी का ड्रीम डेब्यू नहीं होता है लेकिन कुछ डेब्यू ऐसे होते हैं जिसको याद किया जाता है। WWE के उन्हीं डेब्यू को लेकर आज हम आपको इस स्लाइड में बताने वाले हैं जिन्होंने मेन रोस्टर में आते ही धमाल मचाया और दिग्गजों को हराया।5- पूर्व WWE NXT टैग टीम चैंपियन फैनडांगो ने क्रिस जैरिको को हरायाBonafide Heat@BonafideHeatNever forget when Fandango beat Chris Jericho (a first ballot hall of famer) at Wrestlemania 2901:32 AM · Jun 26, 2021355Never forget when Fandango beat Chris Jericho (a first ballot hall of famer) at Wrestlemania 29 https://t.co/7AHY28G5kkफैनडांगो वो रेसलर हैं जिन्हें WWE NXT से लेकर अपने मेन रोस्टर में पसंद किया गया। जब उनकी मेन रोस्टर में एंट्री हुई तब उन्होंने WWE WrestleMania 29 में उस वक्त के टॉप स्टार क्रिस जैरिको को हराया था। आज क्रिस जैरिको का AEW का हिस्सा है लेकिन वो WWE के साथ सालों तक काम कर चुके हैं। अपने करियर रन के दौरान फैनडांगो के कई सारे अच्छे मैच दिए जबकि टायलर ब्रीज के साथ उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया है।4) गोल्डबर्ग ने द रॉक को हरायाWWE’s The Bump@WWETheBumpHey @TheRock, how did THIS spear from @Goldberg feel?!Goldberg gave it 5/5!#WWETheBump03:45 AM · Feb 1, 202156288Hey @TheRock, how did THIS spear from @Goldberg feel?!Goldberg gave it 5/5!#WWETheBump https://t.co/nCeqaOM7LDबात साल 2003 की है जब WCW के दिग्गज गोल्डबर्ग ने पहली बार WWE में कदम रखा था। दरअसल, RAW के एपिसोड में द रॉक अपना प्रोमो कर रहे थे और वो उस वक्त के WWE में सबसे बड़े स्टार थे। तभी गोल्डबर्ग का म्यूजिक बजता है, हालांकि रॉक ये दिखाते हैं कि वो उन्हें जानते नहीं है लेकिन जैसे गोल्डबर्ग आते हैं फैंस का जोश दोगुना हो जाता है। रिंग में बस दोनों की बात चल रही होती है कि गोल्डबर्ग यू आर नेक्सट बोलकर द रॉक को स्पीयर लगा देते हैं और फ्यूड की शुरूआत करते हैं।साल 2003 में हुए WWE Backlash में इस मैच को बुक किया जाता है जिसमें अपने डेब्यू मेन रोस्टर रन में गोल्डबर्ग द रॉक को हरा देते हैं। गोल्डबर्ग ने बीच में रेसलिंग को छोड़ दिया था लेकिन आज वो कंपनी का हिस्सा है। हाल ही में उन्होंने गोल्डबर्ग को शिकस्त दी है।