WWE सर्वाइवार सीरीज (Survivor Series) पीपीवी पिछले करीब साढ़े तीन दशकों से हर साल फैंस का मनोरंजन करता आ रहा है। इसकी गिनती अब साल में होने वाले सबसे बड़े प्रो रेसलिंग इवेंट्स में की जाती है और WWE अभी इस पीपीवी के 35वें संस्करण के आयोजन की तैयारी में जुटी है।Survivor Series 2021 में रोमन रेंस, शार्लेट फ्लेयर और बिग ई जैसे बड़े सुपरस्टार्स परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे। जैसा कि हमने आपको बताया कि इस पीपीवी का इतिहास कई दशकों पुरा रहा है और इसमें आंद्रे द जायंट, हल्क होगन और द अंडरटेकर जैसे महान रेसलर्स फाइट कर चुके हैं।कई सुपरस्टार्स काफी समय से WWE में काम कर रहे हैं, इसलिए वो कई बार Survivor Series पीपीवी के मैच कार्ड का हिस्सा बन चुके हैं। ज्यादा मैच लड़ना मतलब उनका जीत-हार का रिकॉर्ड भी ज्यादा ही होगा। इसलिए आइए जानते हैं उन 5 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जिन्हें Survivor Series में सबसे ज्यादा हार मिली हैं।5) WWE सुपरस्टार कोफी किंग्सटन - 7 हारCody Collier 🏳️‍🌈🌈 Bi and proud.@codycollier24@MFKAOZ Mark Henry winning the World Heavyweight Championship from Randy Orton. Naomi winning the SmackDown Women's Championship at Mania 33. The boom drop from Kofi Kingston to Randy Orton in the stands of Madison Square Garden on the final Raw before Survivor Series 2009.10:30 AM · Feb 3, 2019@MFKAOZ Mark Henry winning the World Heavyweight Championship from Randy Orton. Naomi winning the SmackDown Women's Championship at Mania 33. The boom drop from Kofi Kingston to Randy Orton in the stands of Madison Square Garden on the final Raw before Survivor Series 2009. https://t.co/Y9JWNcbvGEकोफी किंग्सटन पिछले करीब डेढ़ दशक के समय से WWE से जुड़े हुए हैं और इस लंबे सफर में उन्होंने कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। जहां तक उनके Survivor Series डेब्यू की बात है, वो उन्होंने साल 2009 में किया, जब उनकी रैंडी ऑर्टन के खिलाफ फ्यूड चरम पर थी।उस मैच में टीम किंग्सटन विजयी रही, यानी उनके Survivor Series के सफर की शुरुआत काफी अच्छी रही। मगर उसके बाद वो 9 अन्य मौकों पर इस पीपीवी के मैच कार्ड का हिस्सा बन चुके हैं, लेकिन उनमें से 7 में किंगस्टन को हार झेलनी पड़ी। उनका Survivor Series में जीत-हार का रिकॉर्ड अभी 3-7 का है।⚔️ Sir Kofi Kingston, Hand of the King ⚔️@TrueKofiToday, I rejoice! For His Excellence has bestowed upon me the highest of honors! Sir Kofi Kingston: The Hand of the King!#HailKingWoods•••(Sneakerheads understand the last pic. 👟)———#nocreases #sneakerhead #sneakerheads #thekingshand #thehandoftheking #kingshand #aj16:35 AM · Oct 31, 20211405103Today, I rejoice! For His Excellence has bestowed upon me the highest of honors! Sir Kofi Kingston: The Hand of the King!#HailKingWoods•••(Sneakerheads understand the last pic. 👟)———#nocreases #sneakerhead #sneakerheads #thekingshand #thehandoftheking #kingshand #aj1 https://t.co/S6LAEnR2fLकिंग्सटन अपने करियर में अधिकांश मौकों पर Survivor Series एलिमिनेशन मैचों का हिस्सा बने हैं। इस साल उन्हें पीपीवी के कार्ड में जगह नहीं मिली है, लेकिन मेंस टीम SmackDown में एक स्थान अभी खाली है, देखना दिलचस्प होगा कि क्या वो किंग्सटन को मिलता है या किसी अन्य सुपरस्टार को।