WWE में ड्राफ्ट या फिर सुपरस्टार शेक अप ये अक्सर देखने को मिलता है। अब WWE SmackDown में इस हफ्ते ड्राफ्ट शुरू होने वाला है जिससे रेसलर्स की अदला बदली हो जाएगी। एक ब्रांड से दूसरे ब्रांड में सुपरस्टार्स जाते हुए नजर आएंगे। WWE समय समय पर ड्राफ्ट करता रहता है जिससे फैंस को रेसलर्स के अलग अलग ब्रांड में दिख सके। माना जा रहा है कि इस बार रेड ब्रांड से काफी सारे रेसलर्स ब्लू ब्रांड में आ सकते हैं, जबकि रेड ब्रांड के बड़े सुपरस्टार्स SmackDown में भेजा सकता है। इस बार माना जा रहा है कि रोमन रेंस अपने ब्रांड में रहेंगे जबकि लैश्ले को ब्लू ब्रांड में भेजने की बात चल रही है। वहीं जैफ हार्डी या फिर यूएस चैंपियन डेमियन प्रीस्ट का भी ब्रांड बदला जा सकता है। वहीं काफी सारी विमेंस रेसलर्स का ब्रांड बदलना तय है।WWE@WWEBREAKING NEWS: The #WWEDraft is BACK!10.01 on @FOXTV 10.04 on @USA_Network#WWERaw#SmackDown05:56 AM · Sep 14, 202182681708BREAKING NEWS: The #WWEDraft is BACK!10.01 on @FOXTV 10.04 on @USA_Network#WWERaw#SmackDown https://t.co/AzvOhhJxqzWWE का ये 16वां ड्राफ्ट है और इसी शुरूआत साल 2002 से हुई जब पहली बार रेसलर्स को ब्रांड में बांटा गया और अदला बदली की गई। इसके अलावा ड्राफ्ट के दौरान काफी सारे चौंकाने वाले सुपरस्टार्स भी जिनका ब्रांड बदला गया था। ड्राफ्ट में कई बार ऐसा हुआ है जब फैंस को रेसलर्स के ब्रांड को देख झटका लगा है। यहां हम बात करने वाले हैं उन ड्राफ्ट की जब फैंस को WWE के फैसले से हैरानी हुई थी।Roman Reigns@WWERomanReignsNeedle Moving. twitter.com/HeymanHustle/s…Paul Heyman@HeymanHustleACKNOWLEDGE YOUR TRIBAL CHIEF!@WWERomanReigns @WWEUsos @btsportwwe @arielhelwani @FOXTV @TheGarden twitter.com/arielhelwani/s…01:40 AM · Sep 12, 2021107921218ACKNOWLEDGE YOUR TRIBAL CHIEF!@WWERomanReigns @WWEUsos @btsportwwe @arielhelwani @FOXTV @TheGarden twitter.com/arielhelwani/s…1:49 AM · Oct 11, 2018Needle Moving. twitter.com/HeymanHustle/s…5- 2002 में ट्रिपल एच को WWE SmackDown में भेजा गयासाल 2008 में सुपरस्टार्स का ड्राफ्ट हुआ था जिसमें सबसे ज्यादा चौंकाने वाला नाम ट्रिपल एच का था। क्योंकि उस वक्त ट्रिपल एच RAW का हिस्सा थे और पिछले 8 साल से रेड ब्रांड में टीम बनाकर या फिर सिंग्लस में अच्छा काम कर रहे थे। उस दौरान दो चौंकाने वाले ड्राफ्ट हुए थे, एक मिस्टर कैनडी को RAW से SmackDown में भेजा गया जबकि RAW के चैंपियन ट्रिपल एच को भी ब्लू ब्रांड दे दिया गया।