WWE Day1 पीपीवी की स्टोरीलाइंस अब दिलचस्प मोड़ लेने लगी हैं। इस हफ्ते रॉ (Raw) की शुरुआत बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के सैगमेंट से हुई, जिसमें उन्होंने Day1 पीपीवी में चैंपियनशिप मैच के लिए अपना दावा ठोका। इस सैगमेंट में एडम पीयर्स (Adam Pearce), सैथ रॉलिंस (Seth Rollins), केविन ओवेंस (Kevin Owens) और बिग ई (Big e) भी नजर आए।WWE@WWENever change, @WWEBigE! 💜#WWERaw8:34 AM · Dec 14, 20211784264Never change, @WWEBigE! 💜#WWERaw https://t.co/iProeOF7MZशो में इसके अलावा बियांका ब्लेयर, ओटिस, डॉल्फ जिगलर और रॉबर्ट रूड की टीम, क्वीन ज़ेलिना और लैश्ले ने 3 अलग-अलग प्रतिद्वंदियों को मात दी। इसके अलावा द मिज़, एजे स्टाइल्स और ओमोस की टीम, बैकी लिंच और Day1 पीपीवी के WWE चैंपियनशिप मैच से जुड़ा रोचक सैगमेंट भी देखने को मिला।मेन इवेंट में बॉबी लैश्ले और बिग ई का मैच हुआ, जिसमें तगड़ी झड़प के बीच लैश्ले ने धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज की। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नजर उन 5 बड़ी बातों पर जो WWE ने इस हफ्ते रॉ (Raw) के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।WWE Day1 पीपीवी के लिए बड़े मैच का ऐलानWWE@WWEBREAKING NEWS: @BeckyLynchWWE will defend the #WWERaw #WomensTitle against @YaOnlyLivvOnce at #WWEDay1!wwe.com/shows/new-one/…9:13 AM · Dec 14, 20213619681BREAKING NEWS: @BeckyLynchWWE will defend the #WWERaw #WomensTitle against @YaOnlyLivvOnce at #WWEDay1!wwe.com/shows/new-one/… https://t.co/S644Ojf0NgDay1 पीपीवी एक-एक दिन कर पास आता जा रहा है, जिसके लिए अभी तक कुल 5 बड़े और धमाकेदार मैचों का ऐलान किया जा चुका है। मैच कार्ड में अभी तक यूनिवर्सल चैंपियनशिप, SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप और WWE चैंपियनशिप मैच के अलावा ऐज और द मिज़ के बीच सिंगल्स मैच का ऐलान किया गया था, मगर अब एक और टाइटल मैच को कार्ड में शामिल किया गया है।इस हफ्ते Raw विमेंस चैंपियन बैकी लिंच ने अपने सैगमेंट में लिव मॉर्गन का मज़ाक बनाने की कोशिश की। तभी मॉर्गन भी बाहर आईं और लिंच को चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज कर दिया। थोड़ी कहासुनी के बाद दोनों के बीच जबरदस्त झड़प भी देखने को मिली, जिसके अंत में मॉर्गन दर्द से कराहती हुई नजर आईं। इस खतरनाक सैगमेंट के बाद Day1 पीपीवी के लिए दोनों के बीच Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच का ऐलान कर दिया गया।