WWE Raw में इस हफ्ते Royal Rumble 2022 से जुड़े कई दिलचस्प सैगमेंट और मैच देखने को मिले। रॉ (Raw) की शुरुआत बैकी लिंच (Becky Lynch) ने की, लेकिन उनके सैगमेंट में डूड्रॉप (Doudrop) और उसके बाद लिव मॉर्गन (Liv Morgan) और बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) का दखल भी देखने को मिला।WWE@WWEUP NEXT on #WWERaw@BiancaBelairWWE & @YaOnlyLivvOnce vs. @BeckyLynchWWE & @DoudropWWE6:42 AM · Jan 18, 2022935227UP NEXT on #WWERaw@BiancaBelairWWE & @YaOnlyLivvOnce vs. @BeckyLynchWWE & @DoudropWWE https://t.co/ZALaUQ02yKइवेंट में इसके अलावा बैकी लिंच और डूड्रॉप की टीम, केविन औवेंस, ऑस्टिन थ्योरी, ओमोस, मिस्टीरियो फैमिली और स्ट्रीट प्रॉफिट्स की टीम की बड़ी जीत भी देखने को मिली। साथ ही केविन ओवेंस, Raw टैग टीम चैंपियंस अल्फा अकादमी, विंस मैकमैहन और ऐज के दिलचस्प सैगमेंट्स भी देखने को मिले।मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस और बॉबी लैश्ले के बीच जबरदस्त मैच हुआ, जिसमें शेल्टन बैंजामिन, सेड्रिक एलेक्जेंडर और द उसोज़ का दखल भी देखा गया। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नजर उन 5 बड़ी बातों पर जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।#)WWE मेंस और विमेंस Royal Rumble मैचों के लिए बड़े नाम सामने आएWWE@WWEYESSSS!@BiancaBelairWWE has officially declared for the 2022 Women's #RoyalRumble Match!6:40 AM · Jan 18, 20221665345YESSSS!@BiancaBelairWWE has officially declared for the 2022 Women's #RoyalRumble Match! https://t.co/2W3wuFiA5LWWE Royal Rumble 2022 अब कुछ ही दिन दूर रह गया है, जिसका स्टोरीलाइन बिल्ड-अप अभी तक फैंस के लिए बहुत मनोरंजक रहा है। हर बार की तरह इस साल भी रंबल मैचों पर सभी की नजरें टिकी होंगी, जिनमें शेमस, एजे स्टाइल्स, मिकी जेम्स और लीटा जैसे दिग्गज परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे।इस हफ्ते Raw में मेंस और विमेंस Royal Rumble मैचों के लिए कई अन्य बड़े नाम सामने आए हैं। मेंस रंबल मैच के लिए केविन ओवेंस के रूप में नया नाम सामने आया, जिन्होंने रेड ब्रांड के एपिसोड के दौरान 'KO Show' में अपने रंबल मैच में एंट्री लेने की बात कही।वहीं आपको याद दिला दें कि Raw की शुरुआत बैकी लिंच ने की, जिसमें डूड्रॉप के अलावा लिव मॉर्गन और बियांका ब्लेयर ने भी दखल दिया। इसी सैगमेंट के दौरान मॉर्गन और ब्लेयर ने विमेंस Royal Rumble मैच में एंट्री लेने का ऐलान किया और मैच को जीतकर बैकी के खिलाफ टाइटल शॉट मिलने का दावा भी किया।