WWE रॉ (Raw) में इस हफ्ते की शुरुआत बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के सैगमेंट से हुई, जिसमें सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और केविन ओवेंस (Kevin Owens) ने उनके ऊपर अटैक किया, लेकिन लैश्ले के बचाव में बिग ई बाहर आए। जिसके बाद उनके बीच टैग टीम मैच को बुक किया गया।WWE@WWENOW HOLD ON A MINUTE!We've got ourselves a TAG TEAM MATCH tonight on #WWERaw.It will be @WWERollins & @FightOwensFight going two-on-two with @fightbobby & #WWEChampion @WWEBigE! You better believe that.6:54 AM · Dec 21, 2021931194NOW HOLD ON A MINUTE!We've got ourselves a TAG TEAM MATCH tonight on #WWERaw.It will be @WWERollins & @FightOwensFight going two-on-two with @fightbobby & #WWEChampion @WWEBigE! You better believe that. https://t.co/x6QfZxqeHbशो में बियांका ब्लेयर, फिन बैलर, डॉमिनिक और रेमिस्टीरियो की टीम, डॉल्फ जिगलर और रिया रिप्ली की बड़ी जीत भी देखने को मिलीं। इसके अलावा ऑस्टिन थ्योरी, द मिज़, विंस मैकमैहन, WWE हॉल ऑफ फेमर ऐज और लिव मॉर्गन ने अपने सैगमेंट्स के जरिए फैंस को खूब प्रभावित किया।मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस-केविन ओवेंस vs बिग ई-बॉबी लैश्ले टैग टीम मैच हुआ, जिसमें शुरू से लेकर अंत तक बहुत जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 5 बड़ी बातों के बारे में जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।#)WWE में क्वीन वेगा की विनिंग स्ट्रीक का अंत हुआWWE@WWE.@WWENikkiASH mentally taking notes during this match on #WWERaw!@RheaRipley_WWE@TheaTrinidad8:47 AM · Dec 21, 2021521125.@WWENikkiASH mentally taking notes during this match on #WWERaw!@RheaRipley_WWE@TheaTrinidad https://t.co/NBpX2Bnbhtइस साल WWE ने पहली बार क्वींस क्राउन टूर्नामेंट का आयोजन करवाया, जिसमें कंपनी की टॉप विमेंस रेसलर्स के बीच क्राउन को जीतने के लिए बहुत कड़ी टक्कर होती देखी गई। अंत में ज़ेलिना वेगा ने क्राउन को जीतकर 'क्वीन' की उपाधि हासिल की थी। उसके बाद सिंगल्स मैचों में उन्हें निरंतर जीत मिल रही थी।मगर इस हफ्ते Raw में वेगा का रिया रिप्ली से मैच हुआ। उनके साथ मैच में उनकी पार्टनर्स कार्मेला और निकी A.S.H रिंगसाइड पर मौजूद नहीं रहीं। मैच को पूरी तरह रिप्ली ने डोमिनेट किया और अंत में बड़ी जीत हासिल की। ये 20 अगस्त के बाद वेगा की किसी सिंगल्स मैच में पहली हार रही।दूसरी ओर रिप्ली की इस जीत से ऐसा प्रतीत होने लगा है कि जल्द ही उन्हें किसी यादगार मोमेंट का हिस्सा बनाया जा सकता है। वहीं यह भी देखना दिलचस्प होगा कि वेगा की इस हार के बाद कार्मेला के साथ उनकी टीम पर क्या असर पड़ता है, जो मौजूदा विमेंस टैग टीम चैंपियन है।