WWE Elimination Chamber 2022 प्रीमियम लाइव इवेंट का बिल्ड-अप दिलचस्प बनता जा रहा है और इस हफ्ते Raw में भी उससे जुड़े कई दिलचस्प मैच और सैगमेंट्स देखने को मिले। रॉ (Raw) में इस हफ्ते की शुरुआत अल्फा अकादमी (Alpha Academy) और RK-Bro के Quiz Bowl चैलेंज से हुई।WWE@WWE#RKBro has won the QUIZ BOWL!!!@RandyOrton @SuperKingofBros#WWERaw6:48 AM · Feb 8, 20221455276#RKBro has won the QUIZ BOWL!!!@RandyOrton @SuperKingofBros#WWERaw https://t.co/sRPOuB1WZVशो में इसके अलावा अल्फा अकादमी (चैड गेबल और ओटिस), एजे स्टाइल्स, डॉमिनिक मिस्टीरियो, बियांका ब्लेयर, केविन ओवेंस और डूड्रॉप की बड़ी जीत देखने को मिली। वहीं इस हफ्ते भी एलेक्सा ब्लिस का थेरेपी सेशन देखा गया, साथ ही सैथ रॉलिंस, बैकी लिंच, बॉबी लैश्ले और द मिज़ के सैगमेंट्स ने भी फैंस का खूब मनोरंजन किया।मेन इवेंट में रिडल को सिंगल्स मैच में जीत मिली, लेकिन उसके बाद एक जबरदस्त टैग टीम मुकाबला भी देखने को मिला। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 5 बड़ी बातों के बारे में जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।#)क्या WWE Elimination Chamber 2022 के बाद ब्रेक लेने वाले हैं ब्रॉक लैसनरWWE@WWE"It's not me locked in the Elimination Chamber with @BrockLesnar, it's gonna be Brock locked in the Chamber with me!" - @fightbobby#WWERaw #WWEChamber7:13 AM · Feb 8, 2022597139"It's not me locked in the Elimination Chamber with @BrockLesnar, it's gonna be Brock locked in the Chamber with me!" - @fightbobby#WWERaw #WWEChamber https://t.co/xwF55dQSoWआपको याद दिला दें कि Royal Rumble 2022 में ब्रॉक लैसनर को हराकर बॉबी लैश्ले नए WWE चैंपियन बने थे। अब उन्हें Elimination Chamber प्रीमियम लाइव इवेंट में 5 अन्य सुपरस्टार्स के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करना होगा, जिसमें लैसनर भी शामिल होंगे।Raw में इस हफ्ते लैश्ले काफी नाराज दिखाई दिए क्योंकि पिछले हफ्ते लैसनर ने उनका मजाक बनाया था। उसके जवाब में लैश्ले ने अपने सैगमेंट में द बीस्ट पर तंज कसे और बड़ा दावा करते हुए यह भी कहा कि Elimination Chamber मैच में वो लैसनर की इतनी बुरी हालत करने वाले हैं कि उन्हें कुछ समय तक अस्पताल में ट्रीटमेंट करवाना होगा।लैश्ले के इस बयान से ना केवल Elimination Chamber 2022 में उनके टाइटल डिफेंस के सफल रहने के संकेत मिले हैं बल्कि ये कहना भी गलत नहीं होगा कि लैसनर इस मैच के बाद ब्रेक ले सकते हैं। इस छोटे ब्रेक से उन्हें WrestleMania 38 में रोमन रेंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच से पहले अपनी बॉडी को स्वस्थ रखने में मदद मिलेगी।