Roman Reigns Can Added World Title Match: WWE ने शायद गलती से रोमन रेंस (Roman Reigns) को लेकर ब्लॉकबस्टर प्लान लीक कर दिया है। इस हिसाब से रोमन 2024 की तरह इस साल भी WrestleMania के दोनों दिन कम्पीट करते हुए दिखाई दे सकते हैं। यही नहीं, रेंस को इस साल ग्रैंडेस्ट शो पर वर्ल्ड टाइटल मैच लड़ने का मौका भी दिया जा सकता है। ट्राइबल चीफ को WrestleMania 41 नाईट 1 के मेन इवेंट में सीएम पंक (CM Punk) और सैथ रॉलिंस के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच लड़ना है। वहीं, नाईट 2 में कोडी रोड्स को जॉन सीना के खिलाफ अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप डिफेंड करनी है।
WWE शायद इस टाइटल मुकाबले में रोमन रेंस को शामिल करके ट्रिपल थ्रेट बना सकती है। अगर ऐसा होता है तो यह बहुत बड़ा ट्विस्ट होगा। बता दें, रोमन इस साल पंक-रॉलिंस के खिलाफ मुकाबले के जरिए अपने करियर में 10वीं बार को WrestleMania मेन इवेंट करेंगे। हालांकि, WWE ने इस हफ्ते Raw में आंकड़े जारी करते हुए बताया कि रेंस इस साल 11वीं WrestleMania को मेन इवेंट करने वाले हैं।
संभव है कि WWE से यह आंकड़ा पेश करते वक्त गलती हो गई हो। इसके अलावा संभावना यह भी है कि कंपनी ने इस चीज के जरिए संकेत दिए हो कि रोमन रेंस की WrestleMania 41 नाईट 2 के मेन इवेंट में होने वाले जॉन सीना vs कोडी रोड्स के अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच में एंट्री होने वाली हो। अगर ऐसा है तो रोमन के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।
रोमन रेंस को WWE WrestleMania 41 में ट्रिपल थ्रेट मैच जीतने पर वर्ल्ड टाइटल मुकाबले में शामिल किया जा सकता है
WrestleMania 41 में होने वाला रोमन रेंस vs सैथ रॉलिंस vs सीएम पंक बहुत बड़ा मुकाबला है। इन तीनों सुपरस्टार्स की कहानी में पॉल हेमन की मौजूदगी ने इसका रोमांच काफी बढ़ा दिया है। हैरानी की बात यह है कि इतने बड़े मुकाबले में कोई शर्त नहीं जोड़ी गई है। संभव है कि WWE WrestleMania से पहले इस ट्रिपल थ्रेट मैच के विजेता को जॉन सीना vs कोडी रोड्स के अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मुकाबले में शामिल करने का ऐलान कर सकती है। इसके बाद रोमन ट्रिपल थ्रेट मैच जीतकर वर्ल्ड टाइटल मुकाबले में एंट्री कर सकते हैं।