WWE WrestleMania 38 का बिल्डअप इस समय शानदार चल रहा है। कई बड़े मैचों का ऐलान कर दिया गया है। मैच कार्ड इस बार काफी तगड़ा लग रहा है। मैच कार्ड में दो और धमाकेदार मैचों की एंट्री करा दी गई है। जिस ड्रीम मैच का इंतजार सभी को था वो अब रेसलमेनिया (WrestleMania) 38 में देखने को मिलेगा। WWE हॉल ऑफ फेमर ऐज (Edge) का मुकाबला इस इवेंट में एजे स्टाइल्स (AJ Styles) के साथ होगा।WWE WrestleMania 38 में विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए भी होगा मैचऐज और एजे स्टाइल्स के बीच मैच का इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे थे। एजे स्टाइल्स पिछले कुछ समय से लगातार इस मैच के बारे में बात कर रहे थे। पिछले हफ्ते ऐज ने वापसी की थी और WrestleMania 38 के लिए पूरे रोस्टर को चैलेंज किया था। इस हफ्ते ऐज ने अपने इस चैलेंज का जवाब मांगा। एजे स्टाइल्स ने एंट्री कर इस चैलेंज को स्वीकार किया।ऐज ने एजे स्टाइल्स के ऊपर इस हफ्ते रेड ब्रांड में खतरनाक अटैक भी किया। ऐज ने पहले लो ब्लो स्टाइल्स को दिया और फिर चेयर से उनके गर्दन पर अटैक किया। एजे स्टाइल्स की हालत खराब हो गई थी। ये राइवलरी अब आगे काफी शानदार रहेगी।WWE@WWETHIS IS HAPPENING.@EdgeRatedR vs. @AJStylesOrg for the first time ever at #WrestleMania!wwe.com/shows/wrestlem…9:55 AM · Mar 1, 202278721436THIS IS HAPPENING.@EdgeRatedR vs. @AJStylesOrg for the first time ever at #WrestleMania!wwe.com/shows/wrestlem… https://t.co/zI0BU438gFविमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए भी WrestleMania 38 में धमाकेदार मुकाबला देखने को मिलेगा। कार्मेला और जेलिन वेगा अपनी विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को नेओमी और साशा बैंक्स के खिलाफ डिफेंड करेंगी। पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में ही नेओमी और साशा बैंक्स साथ नजर आए थे। कुल मिलाकर देखा जाए तो इस मैच में काफी मजा फैंस को आएगा। टाइटल में बदलाव भी देखने को मिल सकता है।WWE@WWEThe team of @SashaBanksWWE & @NaomiWWE reunite to challenge @CarmellaWWE & @ZelinaVegaWWE for the #WomensTagTitles at #WrestleMania!wwe.com/shows/wrestlem…9:56 AM · Mar 1, 20222879687The team of @SashaBanksWWE & @NaomiWWE reunite to challenge @CarmellaWWE & @ZelinaVegaWWE for the #WomensTagTitles at #WrestleMania!wwe.com/shows/wrestlem… https://t.co/9LBikETEgwWrestleMania 38 में सबसे बड़ा मुकाबला रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच होगा। इन दोनों के बीच टाइटल vs टाइटल मैच होगा। रोंडा राउजी और शार्लेट फ्लेयर के बीच भी Smackdown विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। बैकी लिंच और बियांका ब्लेयर के बीच भी Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच देखने को मिलेगा। आपको बता दें मैच कार्ड में अभी और भी कुछ मैच आने वाले समय में जुड़ेंगे।