WrestleMania 41 में करारी हार के बाद WWE ने Cody Rhodes के अगले कदम का किया खुलासा

WWE
रैंप पर कोडी रोड्स (Photo: WWE.com)

WWE Gives Away Cody Rhodes Next Move: WWE WrestleMania 41 कोडी रोड्स के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। नाईट 2 में उन्होंने अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जॉन सीना (John Cena) के खिलाफ डिफेंड की थी। दोनों के बीच अच्छा मैच हुआ। अंत में सीना ने चीटिंग के चलते मैच जीतकर टाइटल अपने नाम कर लिया। सीना ने अपने करियर में 17वीं बार वर्ल्ड खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है। अब सभी के दिमाग में एक ही सवाल है कि कोडी का अगला कदम क्या होगा। इसका खुलासा भी हो गया है।

Ad

जॉन सीना और कोडी रोड्स की राइवलरी अच्छी रही। सीना ने हील के रूप में बढ़िया काम किया। सीना ने एक तरफ जहां फैंस का जमकर मजाक बनाया, वहीं दूसरी तरफ कोडी ने मेगा इवेंट में दिग्गज को हराने का दावा किया। अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच के अंत में सीना ने कोडी को लो-ब्लो लगाया और फिर टाइटल से हमला कर दिया। ये चीज रेफरी नहीं देख पाए। इसके बाद सीना ने कोडी को पिन करते हुए जीत हासिल कर ली। कोडी का इतनी आसानी से हारना किसी को समझ नहीं आया।

WWE WrestleMania 41 के बाद Raw के पहले एपिसोड में कोडी रोड्स नहीं आए। इस वजह से कोडी के फ्यूचर को लेकर फैंस की चिंता बढ़ गई है। हालांकि, एक अच्छी खबर सामने आई है। WWE ने SmackDown के आगामी एपिसोड के लिए कोडी को एडवर्टाइज किया है। अब वो शो में दिखाई देंगे या नहीं इस बात का कुछ पता नहीं है।

Ad

WWE में कोडी रोड्स का टाइटल रन बढ़िया रहा था

कोडी रोड्स ने पिछले साल मेगा इवेंट में रोमन रेंस को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप अपने नाम की थी। तब से उनका टाइटल रन ठीक रहा है। अगर उन्हें कुछ और तगड़ी स्टोरीलाइन मिलती तो फिर मजा आ जाता। वैसे कोडी की एकदम से चौंकाने वाली हार होगी ये किसी ने सोचा नहीं था। सीना ने आसानी से उन्हें हरा दिया। अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच का फीनिश किसी को अच्छा नहीं लगा होगा। खैर अब कोडी ब्लू ब्रांड में आकर क्या करेंगे ये देखने वाली बात होगी। कंपनी ने कोई ना कोई योजना उनके लिए जरूर बनाई होगी।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications