Randy Orton: WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) की वापसी से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है। कंपनी ने ऑर्टन को आने वाले WWE लाइव इवेंट्स के लिए एडवर्टाइज किया है। देखकर लग रहा है कि वो चोट के बाद उनके अनुमानित समय से काफी पहले ही वापसी कर रहे हैं।अंतिम बार ऑर्टन 20 मई को Smackdown के एपिसोड में इन-रिंग एक्शन में दिखे थे। रैंडी अपने पार्टनर रिडल के साथ टैग टीम चैंपियनशिप यूनिफिकेशन मैच में द उसोज के खिलाफ लड़े थ। RK-Bro को रोमन रेंस की इंटरफेरेंस के बाद हार का सामना करना पड़ा था। मैच के बाद ब्लडलाइन ने ऑर्टन पर खतरनाक अटैक कर दिया। इसके बाद वो अभी तक टीवी पर नहीं दिखे हैं।कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार वाइपर पिछले कुछ समय से पीठ की समस्या से जूझ रहे थे जिसके लिए उन्हें सर्जरी कराने की जरूरत थी। इसी कारण रैंडी के 2022 के अंत तक रिंग से दूर रहने की उम्मीद थी। अब ऐसा लग रहा है कि वो काफी जल्दी रिंग में दिख सकते हैं। कंपनी ने उन्हें 16 जुलाई को डोनाल्ड एल. टकर सिविक सेंटर, फ्लोरिडा में होने वाले हाउस शो के लिए एडवर्टाइज किया है।Combat Wrestling Union@life_news4Fightful Select has reported that Randy Orton may be out of action for the remainder of the year due to his back injury. The injury could be real serious, to the point where Randy will need back surgery.Fightful Select has reported that Randy Orton may be out of action for the remainder of the year due to his back injury. The injury could be real serious, to the point where Randy will need back surgery. https://t.co/F5MblpBz8Cरैंडी के अलावा बैकी लिंच ,सैथ रॉलिंस ,बियांका ब्लेयर ,लिव मॉर्गन जैसे कई बड़े स्टार्स सुपरस्टार्स इस शो का हिस्सा होंगे।WWE Smackdown विमेंस चैंपियन लिव मॉर्गन ने रैंडी ऑर्टन से मजेदार मांग की पिछले हफ्ते हुए Money in the Bank प्रीमियम लाइव इवेंट में कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करके लिव मॉर्गन नई Smackdown विमेंस चैंपियन बनीं। मॉर्गन चाहती हैं कि रैंडी ऑर्टन उनपर RKO मूव लगाए। उनका मानना है कि WWE में RKO कुछ आइकोनिक फिनिशिंग मूव में से एक है। New York Post को दिए एक इंटरव्यू में लिव ने कहा, "यह आइकोनिक है। जी हां! एक फीमेल रेसलर होने के नाते मैं इंटर-जेंडर रेसलिंग में रुचि रखती हूं। मैं चाहती हूं कि रैंडी ऑर्टन मुझपर प्रसिद्ध RKO लगाएं।"WWE@WWERKO'S FOR EVERYONE!!! Take a bow @RandyOrton! #WWERaw70341369RKO'S FOR EVERYONE!!! Take a bow @RandyOrton! #WWERaw https://t.co/FOM4vAbDElलैजेंड किलर की हाउस शो में वापसी के बाद WWE प्रोग्रामिंग काफी दिलचस्प हो जाएगी। साथ ही देखना होगा कि क्या लिव मॉर्गन की यह इच्छा WWE पूरी करेगा या नहीं। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।