Roman Reigns या The Rock नहीं, यह दिग्गज करेगा WWE चैंपियन की बादशाहत खत्म? हुई भविष्यवाणी

Ujjaval
WWE चैंपियन के टाइटल रन पर भविष्यवाणी (Photo: WWE.com)
WWE चैंपियन के टाइटल रन पर भविष्यवाणी (Photo: WWE.com)

Randy Orton Predicted Dethrone Cody Rhodes: अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप इस समय कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के पास है। वो काफी महीनों से चैंपियन बने हुए हैं और उनका टाइटल रन बेहतरीन रहा है। जब उनकी बादशाहत खत्म करने की बात आती है, तो फैंस रोमन रेंस (Roman Reigns) और द रॉक जैसे बड़े स्टार्स के अनुमान लगाते हैं। हालांकि, एक WWE एनालिस्ट ने दावा कि रैंडी ऑर्टन वो स्टार हो सकते हैं।

Ad

सैम रॉबर्ट्स ने NotSam Wrestling पॉडकास्ट पर भविष्यवाणी की और बताया कि रैंडी ऑर्टन, कोडी रोड्स की अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन के रूप में बादशाहत का अंत कर सकते हैं। उन्होंने इसी बीच यह भी कहा कि WWE ऐसा करके आगे जाकर रैंडी ऑर्टन और जॉन सीना का टाइटल मैच भी बुक आकर सकता है, जहां सीनेशन लीडर 17वीं बार चैंपियन बन सकते हैं। उन्होंने कहा,

"काफी लंबा समय हो गया है, अब हमें ऐसा महसूस हो रहा है कि रैंडी ऑर्टन शायद सही में चैंपियनशिप जीत सकते हैं। जैसे-जैसे हम 2025 के करीब आ रहे हैं, हमें महसूस हो रहा है कि शायद रैंडी ही कोडी रोड्स को चैंपियनशिप के लिए हराने वाले हैं, ताकि हमें जॉन सीना vs रैंडी ऑर्टन देखने को मिल पाए। इससे जॉन सीना वो रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे।"

आप नीचे यह वीडियो देख सकते हैं:

youtube-cover
Ad

WWE एनालिस्ट को लगता है कि रैंडी ऑर्टन को अपना पुराना किरदार वापस लाने की जरूरत है

NotSam Wrestling पॉडकास्ट पर ही सैम रॉबर्ट्स ने बताया कि हर कोई रैंडी ऑर्टन और कोडी रोड्स को आमने-सामने देखना चाहता है। इसी बीच उन्होंने बताया कि रैंडी को इसी बीच हील का किरदार निभाना चाहिए। उन्होंने कहा कि रैंडी का पुराना लुक वापस आना चाहिए, जहां वो गंजे थे और उन्हें रोकना सभी के लिए मुश्किल हो गया था। उन्होंने कहा,

"कोडी रोड्स vs रैंडी ऑर्टन एक ऐसा मैच है, जिसकी सभी काफी समय से बात कर रहे हैं। कोडी रोड्स जब से एक बड़े स्टार बन गए हैं, तब से हर कोई यह मैच दोबारा देखना चाहते हैं। हालांकि, आप सिर्फ इसे ऐसे ही बुक नहीं कर सकते। किसी एक को उनमें से बुरा व्यक्ति बनना पड़ेगा और मैं एक बेबीफेस रैंडी ऑर्टन vs हील कोडी रोड्स नहीं देखने वाला हूं। हमें रैंडी ऑर्टन को गांजा कर देना चाहिए। वो सबसे ज्यादा बुरे बन जाएंगे और फिर देखते हैं, क्या होगा।"

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications