John Cena Betray The Rock Possible Plan: WWE WrestleMania 41 में जॉन सीना (John Cena) ने कोडी रोड्स (Cody Rhodes) की बादशाहत खत्म कर दी। इसी के चलते वो 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनने में सफल हो गए। जॉन का रन लंबा रहने की उम्मीद है। इसी बीच एक एनालिस्ट ने सीना के द रॉक को धोखा देने और दोबारा बेबीफेस बनने की संभावित स्टोरी पर बात की है।
Notsam Wrestling पॉडकास्ट पर थोड़े समय पहले ही WWE एनालिस्ट सैम रॉबर्ट्स ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने बताया कि SummerSlam में जॉन सीना और कोडी रोड्स का मैच हो सकता है। उन्होंने कहा कि रॉक और सीना के बीच यहां चीजें खराब हो सकती हैं। इसी का फायदा उठाकर रोड्स दोबारा चैंपियन बन सकते हैं। उन्होंने इसी बीच दावा किया कि जॉन, रॉक को धोखा दे सकते हैं। उन्होंने कहा,
"मैं कुछ इस तरह से SummerSlam को अभी के हिसाब से बुक करूंगा। कोडी रोड्स SummerSlam में जाएंगे और जॉन सीना को चैलेंज कर सकते हैं। उस समय द रॉक आ सकते हैं और वो जॉन सीना को कोडी रोड्स के खिलाफ कुछ करने के लिए कह सकते हैं लेकिन वो मना कर सकते हैं। कोडी रोड्स इसी का फायदा उठाकर उन्हें हरा सकते हैं। जॉन इसके बाद रोड्स से हाथ मिला सकते हैं। द रॉक यहां जॉन के साथ कुछ करने का फैसला कर सकते हैं और जॉन उन्हें धराशाई कर सकते हैं।"
सैम रॉबर्ट्स ने जॉन सीना के बेबीफेस टर्न का तरीका भी बताया और कहा,
"अगले Raw के एपिसोड में जॉन सीना आकर कह सकते हैं कि वो कोडी रोड्स के बारे में गलत थे और उन्होंने उनका सम्मान प्राप्त कर लिया है। अगर फैंस इसी बीच रोड्स के लिए चीयर करते हैं, तो जॉन सीना यह भी कह सकते हैं कि वो फैंस के बारे में भी गलत थे। इसके बाद दर्शक उन्हें चीयर कर सकते हैं।"
WWE WrestleMania में द रॉक नहीं आए नज़र
WrestleMania 41 में फैंस ने द रॉक की अपीयरेंस की उम्मीद लगाई थी। कई फैंस यह मानकर चल रहे थे कि रॉक आकर जॉन सीना को रोड्स के खिलाफ जीत दिलाने में मदद करेंगे। हालांकि, फाइनल बॉस नहीं आए लेकिन उनके दोस्त ट्रैविस स्कॉट ने दखल दिया। इसी के चलते जॉन की जीत हो गई और वो अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बन गए। रॉक ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि वो जॉन सीना को उनकी स्पॉटलाइट देना चाहते हैं, इसी वजह से मेनिया में नहीं आए।