WWE WrestleMania में John Cena का ऐतिहासिक मैच तय, मौजूदा चैंपियन को देंगे चुनौती, 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का सुनहरा मौका

WWE
WWE सुपरस्टार जॉन सीना का होगा बड़ा मैच (Photo: X/@SKWrestling_)

John Cena vs Cody Rhodes Match Official: WWE Elimination Chamber का समापन हो गया है। एक से बढ़कर एक मुकाबले फैंस को देखने को मिले। WrestleMania 41 के लिए तगड़ा मुकाबला भी तय हो गया है। कोडी रोड्स अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को दिग्गज जॉन सीना (John Cena) के खिलाफ डिफेंड करेंगे। सीना ने मेंस चैंबर मैच जीतकर टाइटल मैच हासिल किया है। उन्होंने मुकाबले में मौजूद अन्य पांच रेसलर्स को मात दी।

Ad
Ad

Elimination Chamber मैच में जॉन सीना के अलावा सीएम पंक, सैथ रॉलिंस, डेमियन प्रीस्ट, लोगन पॉल और ड्रू मैकइंटायर मौजूद थे। शर्त ये थी कि जो भी मुकाबले को जीतेगा वो कोडी रोड्स को अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए चुनौती पेश करेगा। सभी स्टार्स ने मैच में अच्छा प्रदर्शन किया। सबसे पहले ड्रू मैकइंटायर एलिमिनेट हुए और ये देखकर सभी चौंक गए थे। उन्हें प्रीस्ट ने बाहर का रास्ता दिखाया था।

सीना और पंक को लड़ते हुए देखकर भी फैंस खुश हुए। रॉलिंस ने भी इन्हें तगड़ा जवाब दिया। अंत में रिंग में जॉन और पंक बचे थे। सैथ ने द बेस्ट इन द वर्ल्ड को स्टॉम्प लगाकर उनकी हालत खराब कर दी। इसका फायदा सीना ने उठाया और पंक को एलिमिनेट कर मैच जीत लिया। अब दिग्गज के पास अपने करियर में 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने का सुनहरा मौका है। वैसे कोडी रोड्स और उनके बीच WrestleMania 41 में ड्रीम मैच हर कोई देखना चाहता है। अब इनकी राइवलरी में काफी मजा आएगा।

WWE दिग्गज जॉन सीना ने लिया हील टर्न

21 साल बाद जॉन सीना ने हील टर्न ले लिया है। उन्होंने चैंबर मैच जीतने के बाद कोडी रोड्स को लो-ब्लो लगाया। सीना ने रोड्स के ऊपर खतरनाक हमला कर उनकी हालत खराब कर दी। इस दौरान वहां पर द रॉक भी मौजूद थे। रोड्स ने रॉक के ऑफर को ठुकरा दिया था। सीना का ये रूप देखकर सभी हैरान रह गए थे। किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी कि वो इतना बड़ा कदम उठाएंगे। अब देखना होगा कि उनका ये नया किरदार क्या रंग लाएगा। एक बात पक्की है कि कोडी को इस बार बड़ी चुनौती का सामना करना है। जॉन उनका काम-तमाम करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications