WWE WrestleMania 41 के लिए खतरनाक मैच का ऐलान, कट्टर दुश्मन मचाएंगे तबाही, क्या पिछले साल का बदला ले पाएगा पूर्व चैंपियन?

WWE, Drew McIntyre, Damian Priest, WrestleMania 41, Nick Aldis
स्टेज से फैंस को निहारते हुए ड्रू मैकइंटायर (Photo: WWE.com)

Drew McIntyre vs Damian Priest Match Announce: WWE WrestleMania 41 का आयोजन 19 और 20 अप्रैल को लास वेगास में होने वाला है। इसकी तैयारियां मौजूदा समय में चल रही हैं। WWE द्वारा कुछ बड़े मैचों का ऐलान कर दिया गया है। जॉन सीना (John Cena), रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस, सीएम पंक और कोडी रोड्स जैसे बड़े स्टार्स के एक्शन पर सभी की नज़रें रहेंगी। कंपनी ने उम्मीद के मुताबिक एक और खतरनाक मैच की घोषणा कर दी है। ड्रू मैकइंटायर और डेमियन प्रीस्ट आपस में टकराने के लिए तैयार हैं।

Ad

इस साल मेंस रॉयल रंबल मैच से डेमियन प्रीस्ट और ड्रू मैकइंटायर की राइवलरी शुरू हुई। वहां पर प्रीस्ट ने ड्रू को एलिमिनेट कर सभी को चौंका दिया था। कहानी पिछले महीने मेंस चैंबर मैच में पहुंची। इस मुकाबले का हिस्सा दोनों स्टार्स थे। वहां पर भी प्रीस्ट ने बाजी मारते हुए मैकइंटायर को बाहर का रास्ता दिखाया। SamckDown में इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे पर खूब अटैक किया। प्रीस्ट ने ड्रू को कार के ऊपर पटक भी दिया था, जिससे उनकी हालत खराब हो गई थी।

WWE अब मैकइंटायर और ड्रू की दुश्मनी को WrestleMania 41 में ले जाना चाहता है, इस वजह से मुकाबले का ऐलान कर दिया गया है। SamckDown के जनरल मैनेजर निक एल्डिस ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करते हुए कहा,

मैं यहा पर WrestleMania 41 के लिए एक मैच का ऐलान करने आया हूं। मैं घोषणा करने आया हूं कि WrestleMania में ड्रू मैकइंटायर और डेमियन प्रीस्ट आमने-सामने होंगे।
Ad

क्या WWE WrestleMania 41 में ड्रू मैकइंटायर लेंगे बदला?

पिछले साल WrestleMania में भी ड्रू मैकइंटायर और डेमियन प्रीस्ट ने बवाल मचाया था। सैथ रॉलिंस ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैकइंटायर के खिलाफ डिफेंड की थी। दोनों ने अच्छा मैच दिया और अंत में ड्रू नए चैंपियन बने। पंक ने इसके बाद मैकइंटायर को निशाना बनाया और इसका फायदा प्रीस्ट ने उठाया। डेमियन ने आकर ड्रू के ऊपर Money in the Bank ब्रीफकेस कैश-इन कर दिया था। प्रीस्ट ने नया चैंपियन बनकर इतिहास रचा। ड्रू के पास अब बदला लेने का मौका है। वो डेमियन को इस बार हराकर उन्हें मजा चखा सकते हैं।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications