WWE ने अगले हफ्ते Raw के लिए 4 ब्लॉकबस्टर मैचों का किया ऐलान, Crown Jewel 2023 से पहले रिंग में मचेगा जबरदस्त बवाल

WWE
WWE Raw का अगला एपिसोड काफी ज्यादा धमाकेदार रहेगा

WWE: WWE ने अगले हफ्ते होने वाले रॉ (Raw) के एपिसोड के लिए एक नहीं दो नहीं बल्कि 4 ब्लॉकबस्टर मैचों का ऐलान कर दिया है। सैथ रॉलिंस (Seth Rollins), डॉमिनिक मिस्टीरियो (Dominik Mysterio) समेत 10 सुपरस्टार्स क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) से पहले होने वाले रेड ब्रांड के आखिरी एपिसोड में बवाल मचाते हुए दिखाई देंगे।

Ad
Ad

वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस भी एक्शन में दिखाई देने वाले हैं, वो नॉन-टाइटल मैच में जेडी मैकडॉनघ का सामना करेंगे। इस हफ्ते Raw में रिया रिप्ली ने रॉलिंस को जजमेंट डे में शामिल होने का ऑफर दिया था, जिसे रॉलिंस ने ठुकरा दिया था। इसके बाद रिप्ली ने ड्रू मैकइंटायर को सैमी जे़न के खिलाफ मैच जीतने में मदद की थी। रॉलिंस अगर रिप्ली की बात नहीं मानते हैं, तो निश्चित तौर पर मैकडॉनघ के मैच में जजमेंट डे का दखल देखने को मिल सकता है और वो रॉलिंस की हालत खराब कर सकते हैं।

डॉमिनिक मिस्टीरियो vs रिकोशे मैच का ऐलान भी कंपनी द्वारा कर दिया गया है। Raw के आखिरी एपिसोड में रिकोशे ने लोगन पॉल और डॉमिनिक मिस्टीरियो के ऊपर अटैक कर दिया था। अगले हफ्ते अब डॉमिनिक जहां रिकोशे की हालत खराब करना चाहेंगे, तो दूसरी तरफ रिकोशे इस मैच को जीतते हुए नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप के लिए दावेदारी पेश करना चाहेंगे।

Ad

इसके अलावा DIY भी काफी समय बाद एक साथ मैच लड़ते हुए दिखाई देंगे। जॉनी गार्गानो और टॉमैसो चैम्पा का सामना इम्पीरियम के लुडविग काइजर और जियोवानी विंची के खिलाफ होगा। विमेंस रोस्टर में ज़ाया ली और कैंडिस लेरे भी सिंगल्स मैच में आमने-सामने होने वाली हैं। Raw में ज़ाया ली ने लेरे पर अटैक किया था। निश्चित तौर पर यह सभी स्टार्स धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार होंगे।

WWE Crown Jewel 2023 में कौन-कौन से मैच होने वाले हैं?

आपको बता दें कि WWE द्वारा अभी तक Crown Jewel 2023 के लिए 5 मैचों का ऐलान किया जा चुका है। इन 5 में से 4 मुकाबले चैंपियनशिप के लिए होने वाले हैं। अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप, वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप, यूएस चैंपियनशिप और WWE विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए मुकाबले इस प्रीमियम लाइव इवेंट में देखने को मिलने वाले हैं।

रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस, कोडी रोड्स, रिया रिप्ली, लोगन पॉल, रे मिस्टीरियो, ड्रू मैकइंटायर, एलए नाइट, डेमियन प्रीस्ट, नाया जैक्स, राकेल रॉड्रिगेज़, ज़ोई स्टार्क, शेना बैज़लर जैसे स्टार्स सऊदी अरब में होने वाले Crown Jewel 2023 प्रीमियम लाइव इवेंट में शिरकत करते हुए दिखाई देंगे।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications