WWE समरस्लैम (SummerSlam) 2021 का मैच कार्ड इस बार काफी शानदार होगा। कुछ अच्छे मैचों का ऐलान हो गया है। WWE ने एक और बड़े मैच का ऐलान कर दिया है। द उसोज अपनी स्मैकडाउन (SmackDown) टैग टीम चैंपियनशिप को रे और डॉमिनिक मिस्टीरियो के खिलाफ डिफेंड करेंगे। Money in the Bank पीपीवी का रीमैच फैंस को एक बार फिर देखने को मिलेगा। WWE ने किया बहुत बड़े मैच का ऑफिशियल ऐलानWWE Money in the Bank पीपीवी से पहले ये टैग टीम चैंपियनशिप रे और डॉमिनिक के पास थी। इस पीपीवी के किकऑफ में द उसोज ने ये चैंपियनशिप अपने नाम की। एक बार फिर दोनों टीम्स के बीच मैच होगा और इस बार भी कुछ बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। The family warfare rages on at #SummerSlam when The @WWEUsos defend their #SmackDown Tag Team Championship against @reymysterio & @DomMysterio35.https://t.co/S85YOGlEM4 pic.twitter.com/fKIlQ1l8y1— WWE (@WWE) August 5, 2021SummerSlam इवेंट के लिए WWE ने चौथे मैच का ऐलान कर दिया है। अभी तक सभी चारों टाइटल मैचों को ऑफिशियल किया गया है। अब दो हफ्ते इस पीपीवी के लिए बचे हुए है। आगे आने वाले कुछ समय में बड़े मैचों का और ऐलान किया जाएगा। 21 अगस्त को SummerSlam पीपीवी का आयोजन होगा। रोमन रेंस और जॉन सीना के बीच इस पीपीवी में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच होगा। पिछले हफ्ते इस मैच का ऑफिशियल ऐलान कर दिया गया था। गोल्डबर्ग और बॉबी लैश्ले के बीच भी इस हफ्ते WWE चैंपियनशिप मैच का ऐलान हो गया। इसके अलावा Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच का ऐलान पहले ही कर दिया गया था। निकी अपनी चैंपियनशिप को रिया रिप्ली और शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ डिफेंड करेंगी।रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक मिस्टीरियो के पास ये चैंपियनशिप जीतने का अंतिम मौका होगा। वैसे भी ब्लू ब्रांड में इन दोनों टीम्स की राइवलरी काफी लंबे समय से चल रही है। हाउस शो में सीना और मिस्टीरियो फैमिली ने रेंस, द उसोज को दो बार हरा दिया। रेंस की जब ऐज के साथ राइवलरी चल रही थी तब भी मिस्टीरियो फैमिली और द उसोज का बड़ा रोल रहा था। खैर WWE ने एक और बड़े चैंपियनशिप मैच का ऐलान कर दिया है। अब फैंस को काफी मजा इस पीपीवी में आने वाला है। ब्लू ब्रांड के एपिसोड में इन चारों सुपस्टार्स के बीच काफी घमासान देखने को मिल सकता है।