SmackDown: WWE ने इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में ऐलान किया कि समरस्लैम (SummerSlam) 2023 में बैटल रॉयल मैच का आयोजन किया जाएगा। बता दें, इस बैटल रॉयल मुकाबले में Raw & SmackDown दोनों ब्रांड्स के सुपरस्टार्स हिस्सा लेने वाले हैं। WWE ने इस मैच में हिस्सा लेने जा रहे दो सुपरस्टार्स के नामों का खुलासा भी कर दिया है। बता दें, इस मैच के लिए एलए नाइट (LA Knight) और शेमस (Sheamus) के नाम ऑफिशियल किए जा चुके हैं। WWE इस मैच में हिस्सा लेने जा रहे बाकी सुपरस्टार्स के नामों का खुलासा अगले हफ्ते Raw & SmackDown के एपिसोड में कर सकती है।WWE SummerSlam@SummerSlamThe Biggest Party of the Summer just got a whole lot bigger with the monumental announcement of the #SummerSlam Battle Royal between WWE Superstars from both #WWERaw and #SmackDown, presented by @SlimJim! pic.twitter.com/enGs8MGVCS1533328The Biggest Party of the Summer just got a whole lot bigger with the monumental announcement of the #SummerSlam Battle Royal between WWE Superstars from both #WWERaw and #SmackDown, presented by @SlimJim! pic.twitter.com/enGs8MGVCSदेखा जाए एलए नाइट इस वक्त फैंस के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय हो चुके हैं और फैंस उन्हें SummerSlam इवेंट में हर हाल में कम्पीट करते हुए देखना चाहते थे। ऐसा लग रहा है कि WWE ने एलए नाइट को ही ध्यान में रखते हुए यह मैच बुक करने का फैसला किया है। याद दिला दें, एलए नाइट इस साल मेंस Money in the Bank लैडर मैच जीत नहीं पाए थे। इसके अलावा एलए नाइट पिछले हफ्ते SmackDown में फेटल 4वे मैच हारकर यूएस चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने की रेस से भी बाहर हो गए थे। उम्मीद है कि एलए नाइट SummerSlam में बैटल रॉयल मैच जीतकर अपने फैंस को खुश होने का मौका देंगे।WWE SmackDown के अगले हफ्ते के एपिसोड के लिए एलए नाइट vs शेमस मैच का हुआ ऐलान View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में इस हफ्ते एलए नाइट ने सिंगल्स मैच में अशांटे एडोनिस को हराया था। वहीं, SummerSlam 2023 के लिए बैटल रॉयल मैच के ऐलान के बाद एलए नाइट ने एडम पीयर्स के साथ मुलाकात की थी। इसके बाद शेमस भी वहां आ गए थे और उनकी एलए नाइट के साथ जमकर बहस देखने को मिली थी। इस वजह से अब WWE ने एलए नाइट vs शेमस के सिंगल्स मैच का ऐलान कर दिया है।बता दें, इस मैच का आयोजन SummerSlam 2023 से ठीक पहले अगले हफ्ते SmackDown के एपिसोड में किया जाएगा। यह देखना रोचक होगा कि इस मैच में एलए नाइट और शेमस में से कौन सा सुपरस्टार जीत हासिल करके SummerSlam से पहले मोमेंटम हासिल कर पाता है।