WWE का इस हफ्ते यूके में लाइव इवेंट देखने को मिलेगा। सितंबर 2022 में वहां एक बड़ा स्टेडियम इवेंट होगा और इसकी तैयारी के लिए अभी लाइव इवेंट बुक किया गया है। इस शो के लिए कई धमाकेदार मैचों का ऐलान देखने को मिल गया है और फैंस यह मैच कार्ड देखकर काफी खुश होंगे।WWE ने यूके में लाइव इवेंट के लिए बड़े मैचों का किया ऐलानWWE ने अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर पोस्ट करते हुए बताया कि 29 अप्रैल को लंदन में होने वाले इवेंट में किन मैचों का आयोजन होगा। इस बड़े इवेंट में कुछ धमाकेदार मैच देखने को मिलेंगे। दरअसल, रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच होगा।इसके अलावा Raw टैग टीम चैंपियंस रैंडी ऑर्टन और रिडल का मैच SmackDown टैग टीम चैंपियंस द उसोज़ से देखने को मिलेगा। यह एक नॉन-टाइटल चैंपियन vs चैंपियन मैच है। इसके अलावा भी कई शानदार मैच होंगे। शो के लिए अभी तक 8 मैचों का ऐलान देखने को मिला है। शार्लेट फ्लेयर, रोंडा राउजी, नटालिया, गंथर, बच, सैमी जेन जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स इस इवेंट में लड़ते हुए दिखाई देंगे। यह रहा शो का पूरा मैच कार्ड:- रोमन रेंस vs ड्रू मैकइंटायर (अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच)- शार्लेट फ्लेयर vs रोंडा राउजी (SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच)- RK-Bro vs The Usos (नॉन-टाइटल टैग टीम मैच)- साशा बैंक्स और नेओमी vs शायना बैजलर और नटालिया (WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच) - रिकोशे vs बच vs सैमी जेन (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच)- गंथर vs शिंस्के नाकामुरा- शेमस vs बॉबी लैश्ले- आलिया vs शॉट्जीWWE UK@WWEUKA special night in London awaits! Some of the biggest WWE Superstars will be in town on April 29th 🤩Which match are you most excited to see? 1149147A special night in London awaits! Some of the biggest WWE Superstars will be in town on April 29th 🤩Which match are you most excited to see? 🔥 https://t.co/kYa0p1Ua0rWWE ने इस इवेंट को धमाकेदार बनाने की पूरी तैयारी कर ली है और यहां से WWE टेस्ट करना चाहेगा कि कुछ महीनों बाद यहां प्रीमियम लाइव इवेंट को लेकर कैसी हाइप रहती है। इस इवेंट के लिए अभी से फैंस उत्साहित दिखाई दे रहे हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।