WWE ने सबसे बड़े हील के धमाकेदार मैच का किया ऐलान, 25 साल के Superstar के खिलाफ होगा चैंपियनशिप मुकाबला 

..
मौजूदा नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन डॉमिनिक मिस्टीरियो
WWE के सबसे बड़े हील के ऊपर होगी सभी की नज़र

WWE: WWE NXT के हालिया एपिसोड में ऐलान किया गया कि सबसे बड़े हील डॉमिनिक मिस्टीरियो (Dominik Mysterio) को अगले हफ्ते अपनी नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप नैथन फ्रेज़र (Nathan Frazer) के खिलाफ डिफेंड करनी होगी।

Ad

पिछले हफ्ते Raw में नैथन फ्रेज़र और डॉमिनिक मिस्टीरियो के बीच बैकस्टेज ब्रॉल देखने मिला था। NXT के हालिया एपिसोड में Hard Hitting Home Truths सैगमेंट में बात करते हुए नैथन ने बताया कि उन्हें पिछले साल हुए Halloween Havoc में एक बुरी चोट से गुजरना पड़ा था, जिसके कारण उनका रेसलिंग करियर ही खत्म होने वाला था। फ्रेज़र ने आगे कहा कि वो किसी तरह जल्दी और मजबूत तरीके से वापसी करने में कामयाब रहे थे।

25 साल के नैथन फ्रेज़र ने इसके बाद अगले हफ्ते Halloween Havoc के नाईट 2 में डॉमिनिक मिस्टीरियो को नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया। फ्रेज़र ने यह साफ कर दिया कि वो इस मैच की मांग नहीं कर रहे हैं, उन्हें यह चाहिए ही है। कुछ ही हफ्ते पहले अपने जजमेंट डे ग्रुप की मदद से डॉमिनिक, ट्रिक विलियम्स को हराकर दूसरी बार नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन बनने में कामयाब हुए थे।

Ad

जजमेंट डे ग्रुप का पूरे WWE में दबदबा देखने को मिल रहा है। इस हील फैक्शन के सभी मेंबर मौजूदा समय में चैंपियन हैं। डॉमिनिक जहां नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन हैं, वहीं डेमियन प्रीस्ट और फिन बैलर टैग टीम चैंपियंस हैं। रिया रिप्ली लंबे समय से विमेंस वर्ल्ड चैंपियन हैं।

WWE Crown Jewel 2023 में होगा विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए रोचक 5वे मैच

पिछले कुछ हफ्ते से Raw ब्रांड के विमेंस रोस्टर में बहुत ज्यादा हलचल दिख रही थी। कई स्टार्स रिया रिप्ली की चैंपियनशिप पर नज़र जमाई हुई हैं। WWE ने हाल ही में ऐलान किया था कि रिया को WWE Crown Jewel 2023 प्रीमियम लाइव इवेंट में फैटल 5वे मैच में अपने टाइटल को डिफेंड करना होगा। रिया के अलावा राकेल रॉड्रिगेज़, नाया जैक्स, शेना बैज़लर और ज़ोई स्टार्क इस मैच का हिस्सा होंगी।

कंपनी के इस ऐलान से रिया रिप्ली बिल्कुल भी खुश नहीं थी, फिर भी उन्होंने दावा किया कि वो सभी को हराकर विमेंस चैंपियनशिप रिटेन करेंगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि सऊदी अरब में होने वाले इस इवेंट में फैंस को नई चैंपियन देखने को मिलती हैं या रिया ही चैंपियन बनी रहेंगी।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications