WWE Raw के लिए बड़े मैच का ऐलान, बदले और धोखे की भावना से 4 स्टार्स की होगी टक्कर, WrestleMania के लिए मल्टी मैन मैच होगा बुक?

WWE
Raw में बुक हुआ बड़ा मैच (Photo: WWE.com)

WWE Announced Huge Tag Team Match: WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है। इसके साथ ही कंपनी का यूरोप का दौरा खत्म हो जाएगा। अभी तक अच्छी सफलता WWE ने हासिल की है। रेड ब्रांड को बेहतर बनाने के लिए जरूर ट्रिपल एच (Triple H) ने जबरदस्त प्लान बनाया होगा। WWE ने शो के लिए पहले ही कुछ बड़े ऐलान कर दिए थे। अब एक और मैच की घोषणा कर दी गई है।

Ad

Raw के जनरल मैनेजर एडम पीयर्स के काम से सभी खुश दिख रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया। पीयर्स ने एक मैच के बारे में बताकर सभी को खुश कर दिया। उन्होंने बताया कि WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर और पेंटा का मुकाबला फिन बैलर और डॉमिनिक मिस्टीरियो से होगा। मैच काफी मजेदार होने वाला है। इसके जरिए आगे के लिए कोई बढ़िया कहानी सामने आ सकती है। मिस्टीरियो द्वारा मैच में बैलर को धोखा भी दिया जा सकता है। पेंटा भी पिछले हफ्ते की मार का बदला ले सकते हैं। WrestleMania 41 के लिए भी मल्टी मैन मैच तय होने की संभावना है।

Ad

पिछले हफ्ते Raw के मेन इवेंट में ब्रॉन ब्रेकर ने पेंटा के खिलाफ अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप डिफेंड की थी। दोनों के बीच बढ़िया मैच हुआ था। मुकाबले में जजमेंट डे की दखलअंदाजी के कारण गड़बड़ हो गया। मैच रेफरी द्वारा DQ कर दिया गया। फिन बैलर ने पेंटा की हालत अंत में खराब कर दी थी।

WWE Raw में क्या-क्या होगा?

Raw में कुछ बड़े मुकाबले तय किए गए हैं। इयो स्काई अपनी विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप को रिया रिप्ली के खिलाफ डिफेंड करेंगी। मुकाबले में गेस्ट रेफरी की भूमिका बियांका ब्लेयर निभाएंगी। मुकाबले में बवाल होना पक्का है क्योंकि इनकी स्टोरी मजेदार चल रही है। रिप्ली के पास अपने टाइटल को दोबारा हासिल करने का सुनहरा मौका होगा। इसके अलावा जिमी उसो और गुंथर के बीच भी टक्कर देखने को मिलेगी। पिछले हफ्ते जिमी ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन को बैकस्टेज थप्पड़ मार दिया था। द रिंग जनरल की राइवलरी इस समय जे उसो के साथ चल रही है।

लोगन पॉल और एजे स्टाइल्स का भी आमना-सामना होगा। सभी की नज़रें जॉन सीना और कोडी रोड्स के ऊपर होंगी। लगातार तीसरे हफ्ते दोनों रिंग में नज़र आएंगे। इस बार दोनों के बीच तगड़े ब्रॉल की उम्मीद की जा रही है। द रॉक भी आकर कुछ ना कुछ पंगा वहां पर कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications