WWE: इस हफ्ते रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट के क्वालीफाइंग मुकाबले खेले जाने वाले हैं। अब WWE ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले 12 सुपरस्टार्स के नामों का ऐलान कर दिया है। हालांकि चौंकाने वाली बात यह है कि इसमें 'द बीस्ट' ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को जगह नहीं मिली है।WWE@WWEWho will become the WWE World Heavyweight Champion at #WWENOC? wwe.com/article/compet…2103248Who will become the WWE World Heavyweight Champion at #WWENOC? wwe.com/article/compet…इस लिस्ट में Raw और SmackDown रोस्टर के 6-6 सुपरस्टार्स शामिल हैं। WWE ने ऐलान किया कि इस टूर्नामेंट में Raw से सैथ रॉलिंस, कोडी रोड्स, द मिज़, शिंस्के नाकामुरा, फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट हिस्सा लेंगे। इसके अलावा SmackDown से एजे स्टाइल्स, बॉबी लैश्ले, यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी, ऐज, रे मिस्टीरियो और शेमस इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले हैं।WWE ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट को लेकर क्या ऐलान किया है?ट्रिपल एच ने कुछ हफ्तों पहले ऐलान किया था कि रोमन रेंस जिस ब्रांड में जाएंगे उनके साथ ही अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन भी ड्राफ्ट होगी। साथ ही नए ब्रांड को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मिलेगी। ड्राफ्ट में रोमन रेंस को SmackDown में ड्राफ्ट किया गया, तो इसके साथ ही Raw को नई चैंपियनशिप मिल गई है।इसके बाद पिछले हफ्ते प्यूर्टो रीको में हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रिपल एच ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट के नियमों का ऐलान करते हुए कहा,"Raw में दो ट्रिपल थ्रेट मैच होंगे और इन मैचों को जीतने वाले सुपरस्टार्स के बीच मुकाबला मेन इवेंट में होगा। इसी तरह SmackDown में भी दो ट्रिपल थ्रेट मैच होंगे और उनके विजेता का सामना ब्लू ब्रांड के मेन इवेंट में होगा। Raw-SmackDown में इन मैचों को जीतने वाले सुपरस्टार्स के बीच Night of Champions 2023 में फाइनल मैच होगा और इसका विजेता नया वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनेगा।"WWE@WWEWho is your pick to win the entire tournament and become the NEW World Heavyweight Champion at #WWENOC?183551776Who is your pick to win the entire tournament and become the NEW World Heavyweight Champion at #WWENOC? https://t.co/fgIjYHnRIQहालांकि चौंकाने वाली बात यह है कि इसमें ब्रॉक लैसनर, ड्रू मैकइंटायर, मैट रिडल, सोलो सिकोआ जैसे कई प्रमुख सुपरस्टार्स को इस लिस्ट में जगह नहीं मिली है। अब देखना दिलचस्प होगा कि Raw के एपिसोड में कौन से दो ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिलते हैं और साथ ही कौन सा स्टार फाइनल में जगह बनाने में कामयाब होता है। मौजूदा रिपोर्ट के अनुसार सैथ रॉलिंस नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने के प्रबल दावेदार दिखाई दे रहे हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।