WWE Survivor Series WarGames 2024 ने 37 साल के रिकॉर्ड को तोड़ा, इस मामले में रचा इतिहास

WWE Survivor Series 2024 में धमाल ही हो रहा है (Photo: SK Wrestling X)
WWE Survivor Series 2024 में धमाल हुआ (Photo: SK Wrestling X)

Survivor Series 2024 creates record: WWE सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series 2024) में फैंस को जबरदस्त अनुभव मिला। इस शो के दौरान कंपनी ने 37 सालों के इतिहास में एक रिकॉर्ड तोड़ा है, जो कनाडा से जुड़ा हुआ है। इसकी बड़ी जानकारी शो के दौरान ही सामने आई थी। शो में वैसे तो ट्रेडिशनल Survivor Series मुकाबले होते थे लेकिन 2022 में इसमें बदलाव करके WarGames मैच को इसका हिस्सा बनाया गया। इसकी वजह से एंटरटेनमेंट और एक्शन बढ़ गया था।

Ad

माइकल कोल ने शो के दौरान बताया कि Survivor Series 2024 कनाडा में हुए किसी भी WWE एरीना शो में सबसे ज्यादा लोकल गेट पाने में कामयाब रहा है। उन्होंने बताया कि कुल 17,828 लोग शो का हिस्सा बनने के लिए वैंकूवर, कनाडा के रॉजर्स एरीना में मौजूद थे। इस शो के दौरान कुल पांच मैच देखने को मिले थे, जिसमें से तीन चैंपियनशिप मुकाबले थे जबकि बाकी के दो विमेंस और मेंस WarGames मैच थे। इसमें से एक में चैंपियन को हार मिली थी, जबकि बाकी में चैलेंजर के खिलाफ डिफेंड करने के बाद टाइटल को रिटेन करने में दिग्गज कामयाब रहे थे। WWE ने साफ तौर पर शो में बवाल मचाया।

Ad

शिंस्के नाकामुरा ने यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन एलए नाइट को हराकर टाइटल अपने नाम किया था। वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर ने डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप को फिन बैलर के दखल के चलते रिटेन किया था। इसके साथ ही ब्रॉन ब्रेकर ने अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को शेमस और लुडविग काइजर के खिलाफ डिफेंड और रिटेन किया था। अगर बात करें विमेंस WarGames मैच की, तो उसमें रिया रिप्ली, इयो स्काई, बियांका ब्लेयर, बेली और नेओमी को विमेंस वर्ल्ड चैंपियन लिव मॉर्गन, राकेल रॉड्रिगेज़, टिफनी स्ट्रैटन, WWE विमेंस चैंपियन नाया जैक्स और कैंडिस लेरे के ऊपर जीत मिली थी।

WWE Survivor Series 2024 के मेन इवेंट में द ब्लडलाइन ने WarGames मैच में मचाया धमाल

Survivor Series 2024 के मेन इवेंट में रोमन रेंस, सीएम पंक, द उसोज़ और सैमी ज़ेन का मुकाबला सोलो सिकोआ, जेकब फाटू, टामा टोंगा, टांगा लोआ और ब्रॉन्सन रीड से हो रहा था। इस मैच के दौरान ना सिर्फ पंक और रेंस के बीच में कुछ पलों के लिए मनमुटाव दिखा, बल्कि जिमी उसो केज के ऊपर से एक स्प्लैश के दौरान अपने पंजे को नुकसान पहुंचा बैठे। इसकी कंफर्मेशन जे उसो ने शो के बाद हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में की थी। रोमन रेंस और उनकी ब्लडलाइन एवं सीएम पंक को मैच में जीत मिली थी। यह देखना होगा कि अब आगे क्या होता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications