WWE: WWE फैंस के लिए एक बड़ी न्यूज़ सामने आई है। WWE स्टार रॉबर्ट स्टोन (Robert Stone) 715 दिनों के बाद एक बार फिर से इन-रिंग रिटर्न करने जा रहे हैं। NXT में डेब्यू करने के बाद से ही वो मेनेजर की भूमिका में नज़र आ रहे थे। इस दौरान वो चेल्सी ग्रीन (Chelsea Green) और आलिया (Aliyah) के मैनेजर भी रह चुके हैं। फिलहाल वो वॉन वैग्नर (Von Wagner) को मैनेज कर रहे हैं।दरअसल, NXT में कुछ समय पहले ब्रॉन ब्रेकर ने वॉन वैग्नर पर जानलेवा हमला कर दिया था। इस दौरान ब्रेकर ने स्टील स्टेप्स से वैग्नर पर अटैक कर दिया था। इस अटैक की वजह से उन्हें अस्पताल लेना जाना पड़ा था। इसके अलावा WWE को लाइव फीड को भी बंद करना पड़ा था। वहीं, अब NXT के लेटेस्ट एपिसोड में वैग्नर के मैनेजर रॉबर्ट स्टोन ने Halloween Havoc प्रीमियम लाइव इवेंट में ब्रॉन ब्रेकर को मैच के लिए चैलेंज किया है और इस मैच को ऑफिशियल भी कर दिया गया है। ये रॉबर्ट स्टोन का 715 दिनों में पहला मैच होगा। वो आखिरी बार 2 नवंबर 2021 को जियोन क्विन के खिलाफ नज़र आए थे। इस मैच में हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।WWE सुपरस्टार Von Wagner की हेल्थ को लेकर सामने आई थी अपडेट17 अक्टूबर 2023 को NXT के दौरान WWE ने वॉन वैग्नर की हेल्थ को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है। WWE ने बताया कि उनके रिटर्न को लेकर अभी तक कोई भी डेट सामने नहीं आई है। इसके अलावा कमेंटेटर विक जोसेफ ने बताया कि स्पेशलिस्ट और WWE डॉक्टर लगातार उनकी निगरानी कर रहे हैं। बता दें कि ब्रेकर के अटैक की वजह से उनके स्कल में फ्रैक्चर हो गया है।वहीं, वॉन वैग्नर इस हफ्ते NXT के बैकस्टेज सैगमेंट में नज़र आए थे, जहां पर उनके मैनेजर स्टोन, उन्हें मोटीवेट करने की कोशिश की कोशिश कर रहे थे। वहीं, वैग्नर इस दौरान सही तरह से चल भी नहीं पा रहे थे और वो बैंड की मदद भी ले रहे थे। फिलहाल ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE अब किस तरह से रॉबर्ट स्टोन के इन रिंग रिटर्न को प्लान करता है। इसके अलावा वो इस मैच को कैसे बुक करते हैं।