WWE ने ब्लॉकबस्टर चैंपियनशिप मैच का किया ऐलान, फेमस स्टार को मिली बड़ी भूमिका, WrestleMania से पहले मिलेगा नया चैंपियन?

Ujjaval
रिया रिप्ली का बड़ा मैच होगा (Photo: WWE.com)
रिया रिप्ली का बड़ा मैच होगा (Photo: WWE.com)

Rhea Ripley vs Iyo Sky Announced Next Raw: WWE रॉ (Raw) के अगले एपिसोड के लिए फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित नज़र आ रहे हैं। लंदन, इंग्लैंड में शो देखने को मिलेगा। WWE ने हालिया Raw के शो द्वारा एक चैंपियनशिप मैच का ऐलान कर दिया है, जिसका सीधा असर WrestleMania पर पड़ सकता है। बता दें कि रिया रिप्ली (Rhea Ripley) को आखिर विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए रीमैच मिलने वाला है।

Ad

Raw के हालिया एपिसोड में रिया रिप्ली ने आकर एडम पीयर्स से विमेंस टाइटल के लिए रीमैच की मांग की। एडम ने ऐलान किया कि अगले हफ्ते रिया को इयो स्काई के खिलाफ चैंपियनशिप के लिए लड़ने का मौका मिलेगा। यह मैच काफी कमाल का साबित हो सकता है। WWE ने इसे धमाकेदार बनाने के लिए एक और बड़ी जानकारी दी है।

एडम पीयर्स ने बियांका ब्लेयर को बैकस्टेज सैगमेंट में बताया कि रिया रिप्ली और इयो स्काई के मैच में वो स्पेशल गेस्ट रेफरी की अहम भूमिका निभाने वाली हैं। ब्लेयर पहले ही चीजों को लेकर परेशान हैं और एडम ने उन्हें एक अहम चैंपियनशिप मैच में रेफरी की जिम्मेदारी दे दी है। ब्लेयर के स्पेशल गेस्ट रेफरी होने से मैच का रोमांच दोगुना हो गया है। रिप्ली के पास WrestleMania से पहले नई विमेंस वर्ल्ड चैंपियन बनने का मौका है।

Ad

चैंपियनशिप मैच के विजेता का WWE WrestleMania में होगा बियांका ब्लेयर से सामना

WrestleMania 41 में इयो स्काई और बियांका ब्लेयर के बीच विमेंस वर्ल्ड टाइटल के लिए मैच होने वाला था। अब रिया रिप्ली और इयो स्काई Raw के अगले एपिसोड में लड़ने वाली हैं। इस मुकाबले में टाइटल चेंज संभव है। इसी वजह से ब्लेयर का सामना किससे होगा, यह क्लियर नहीं है। एक बात साफ है कि विमेंस Elimination Chamber विजेता को WrestleMania में टाइटल के लिए चैलेंज करने का चांस जरूर मिलने वाला है।

रिया रिप्ली और बियांका ब्लेयर के बीच अनबन रही है। ब्लेयर अब अगले हफ्ते चैंपियनशिप मैच में स्पेशल गेस्ट रेफरी होने वाली हैं। इसी के चलते दोनों के बीच मैच में तगड़ा बवाल जरूर देखने को मिल सकता है। मैच में बियांका के कारण रिया की हार होती है, या उन्हें मुश्किल आती है, तो फिर WrestleMania से पहले विमेंस वर्ल्ड टाइटल की स्टोरी रोचक हो जाएगी। यह भी संभव है कि साल के सबसे बड़े इवेंट में ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिले।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications