WWE ने उठाया बहुत बड़ा कदम, 3 स्टार्स को किया साइन, हाल ही में की थी ऐतिहासिक घोषणा

WWE
WWE ने उठाया बड़ा कदम (Photo: WWE.com)

WWE Signed Three Stars Signed Under ID Contract: WWE द्वारा मौजूदा समय में यंग रेसलर्स को विकसित करने की ओर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है। कंपनी कुछ प्रोग्राम लॉन्च कर चुकी है, जिसके चलते काफी फायदा हुआ है। कुछ समय पहले WWE ने इंडिपेंडेंट रेसलर और रेसलिंग स्कूलों की मदद करने के लिए एक आईडी प्रोग्राम शुरू करने की ऐतिहासिक घोषणा की थी। इसके जरिए WWE ने हाल ही में तीन रेसलर्स को अपने साथ जोड़ा था। अब कुछ अन्य स्टार्स के नाम भी सामने आ गए हैं।

Ad

WWE ID के ऑफिशियल अकाउंट से अहम जानकारी प्राप्त हुई है। आपको बता दें कंपनी ने Game Changer Wrestling (GCW) के जैक कार्टव्हील को साइन कर लिया है। इसके अलावा Millenium Pro Wrestling (MPW) की जारा जाखेर भी WWE के साथ जुड़ चुकी हैं। वहीं Pro Wrestling Revolution के सीन लैगेसी भी ID कॉन्ट्रैक्ट के तहत WWE के साथ जुड़ चुके हैं। ये तीनों काफी लोकप्रिय हैं। इनके पास अब रेसलिंग की दुनिया में बड़ा नाम बनाने का सुनहरा मौका होगा।

Ad
Ad
Ad

WWE द्वारा ID कॉन्ट्रैक्ट के तहत जितने भी रेसलर्स को साइन किया जा रहा है उन्हें पहले ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके जरिए उनके पास WWE में जल्दी एंट्री का चांस भी रहेगा। इन्हें बुकर टी की रियलिटी ऑफ रेसलिंग, कोडी रोड्स की नाइटमेयर फैक्ट्री, सैथ रॉलिंस की ब्लैक एंड ब्रेव एकेडमी, एलिट प्रो रेसलिंग ट्रेनिंग सेंटर और नॉकएक्स प्रो एकेडमी में ट्रेनिंग दी जाएगी। WWE ने पहले ही इसका ऐलान कर दिया था।

Ad

WWE NXT में हो रहा है तगड़ा काम

WWE के इस सराहनीय कदम के लिए तारीफ तो बनती हैं। कुछ साल पहले रेसलर्स को आगे बढ़ने का मौका बहुत कम मिलता था। प्लेटफॉर्म की बहुत कमी थी लेकिन अब ऐसा नहीं। WWE द्वारा खुद इस पर पहल की जा रही है। आपको याद होगा कई साल पहले WWE ने NXT लॉन्च किया था। आज ये ब्रांड किसी परिचय का मोहताज नहीं है। यहां से कई सुपरस्टार्स ने मेन रोस्टर में आकर गजब का काम किया। कंंपनी द्वारा अब NXT को काफी प्राथमिकता दी जाती है। ये कहीं ना कहीं अच्छी चीज भी है। NXT के शो में मौजूदा समय में बहुत अच्छी स्टोरीलाइन चल रही हैं।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications