Joe Hendry vs Trick Williams Booked: WWE NXT बैटलग्राउंड (Battleground) के लिए फैंस का उत्साह बहुत ज्यादा है और अब कंपनी ने इसे दोगुना कर दिया है। आपको बता दें कि दूसरी कंपनी की वर्ल्ड चैंपियनशिप WWE के इवेंट में डिफेंड होगी। इस धमाकेदार ऐलान के साथ अब दो कट्टर दुश्मन आमने-आमने आते हुए दिखाई देंगे। NXT के हालिया शो द्वारा यह मैच ऑफिशियल हो गया। TNA वर्ल्ड चैंपियन जो हेंड्री NXT के हालिया एपिसोड में दिखाई दिए थे। उन्होंने हैंक और टैंक के साथ टीम बनाकर सिक्स मैन टैग टीम मैच में डार्कस्टेट का सामना किया था। ट्रिक विलियम्स ने मुकाबले में दखल दिया और उनका हेंड्री से ब्रॉल हुआ। इसी के चलते उनकी टीम को डार्कस्टेट के खिलाफ हार देखने को मिल गई। View this post on Instagram Instagram Post NXT चैंपियनशिप का नंबर 1 कंटेंडर पाने के लिए बैटल रॉयल मैच हुआ था। इसमें ट्रिक विलियम्स ने भी हिस्सा लिया था और यहां जो हेंड्री ने उन्हें एलिमिनेट करके बदला लिया। दोनों की स्टोरी काफी समय से चल रही है। TNA Rebellion में विलियम्स ने जाकर हेंड्री पर अटैक किया था। NXT के हालिया एपिसोड में बवाल मचने के बाद जनरल मैनेजर ऐवा रैन ने बड़ा ऐलान किया। ऐवा ने बैकस्टेज सैगमेंट में बताया था कि उन्होंने TNA के हेड सैंटीनो मारेला से बात कर ली है और एक बड़ा मैच बुक किया है। उन्होंने बताया कि ट्रिक विलियम्स और जो हेंड्री आमने-सामने होंगे। दोनों के बीच TNA वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए Battleground 2025 में मैच होगा। यह ऐतिहसिक मुकाबला है, क्योंकि पहली बार TNA का वर्ल्ड टाइटल WWE रिंग में डिफेंड होगा। View this post on Instagram Instagram PostWWE NXT के अगले एपिसोड के लिए भी शानदार ऐलान हुआNXT के हालिया शो द्वारा एक और तगड़ा ऐलान किया गया। Battleground में होने वाले TNA वर्ल्ड टाइटल मैच को ऑफिशियल करने के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट होगा। यह अगले हफ्ते देखने को मिलेगा। हेंड्री और ट्रिक, दोनों ही शानदार स्टार हैं और उन्हें एक-दूसरे से बदला लेना है। इसी वजह से यह मैच रोचक रह सकता है। देखना होगा कि NXT Battleground 2025 प्रीमियम लाइव इवेंट में हेंड्री को जीत मिलेगी, या फिर ट्रिक TNA वर्ल्ड चैंपियन बनकर इतिहास रच देंगे।