WWE का John Cena को लेकर ब्लॉकबस्टर ऐलान, हील टर्न को लेकर आखिरकार तोड़ेंगे चुप्पी; वापसी के बाद मचेगा बवाल?

WWE Raw, John Cena, Cody Rhodes,
जॉन सीना की वापसी के बाद बवाल मच सकता है (Photo: WWE.com)

Blockbuster Announcement On John Cena: जॉन सीना (John Cena) Elimination Chamber 2025 में शॉकिंग हील टर्न लेने के बाद से ही WWE टीवी से गायब हैं। अब WWE ने सीना को लेकर ब्लॉकबस्टर ऐलान कर दिया है। जैसा कि सभी जानते हैं कि जॉन 2025 Elimination Chamber विजेता बनने के बाद कोडी रोड्स (Cody Rhodes) पर धोखे से अटैक करके द रॉक के साथ आ गए थे। कोडी ने पिछले हफ्ते SmackDown के अलावा इस हफ्ते Raw में भी जॉन सीना के बारे में बात की। रोड्स ने रेड ब्रांड में दिए प्रोमो में सीनेशन लीडर को धमकी दी कि वो उन्हें WrestleMania 41 में 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनने नहीं देंगे।

Ad

हालांकि, जॉन सीना को अभी भी अपने हील टर्न को लेकर चुप्पी तोड़ना बाकी है। बता दें, कोडी रोड्स ने रेड ब्रांड में ऐलान किया कि सीना अगले हफ्ते ब्रूसेल्स, बेल्जियम में होने वाले Raw के एपिसोड के जरिए वापसी करने वाले हैं। जॉन वापसी के बाद हील टर्न को लेकर आखिरकार चुप्पी तोड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं। गौर करने वाली बात यह है कि कोडी भी रेड ब्रांड के अगले शो में मौजूद होने वाले हैं।

यही कारण है कि रोड्स और सीनेशन लीडर के बीच प्रोमो वॉर हो सकता है। यही नहीं, ये दोनों सुपरस्टार्स ब्रॉल करके बवाल भी मचा सकते हैं। यही कारण है कि Raw के अगले एपिसोड को लेकर रोमांच काफी बढ़ चुका है। सभी को जॉन सीना-कोडी रोड्स के कंफ्रंटेशन का इंतजार है।

Ad

WWE Raw में अगले हफ्ते कोडी रोड्स को सावधान रहने की जरूरत है

कोडी रोड्स ने अगले हफ्ते WWE Raw में जॉन सीना से बदला लेने का मन बना रखा होगा। सीना को यह बात काफी अच्छे से पता होगी। संभव है कि द रॉक भी अगले हफ्ते रेड ब्रांड में सरप्राइज वापसी कर सकते हैं। यही कारण है कि कोडी को Raw के अपकमिंग शो में सावधान रहने की जरूरत है। संभव है, जॉन रेड ब्रांड में रॉक के साथ मिलकर रोड्स की एक बार फिर हालत खराब करने की कोशिश कर सकते हैं। इस वजह से देखना रोचक होगा कि अमेरिकन नाईटमेयर अपनी मदद के लिए कोई बैकअप तैयार रखते हैं या नहीं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications