WWE ने WrestleMania 41 की नाईट 1 में होने वाले बड़े मैच का किया खुलासा, हार से बौखलाए दिग्गज ने दुश्मनी को सुनाई खरी-खोटी

WWE
WrestleMania 41 में होने वाला है खतरनाक मुकाबला (Photo: WWE.com)

WWE Provides Update Randy Orton Match: WWE WrestleMania 41 के लिए कुछ बड़े मैचों का ऐलान कर दिया गया है, जिसमें रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) और केविन ओवेंस का मैच भी शामिल है। दोनों की राइवलरी तगड़ी चल रही है। ओवेंस को देखकर काफी गुस्से में ऑर्टन हैं। वो लगातार पंट किक से ओवेंस को निशाना बनाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिल पाई। खैर इन दोनों के बीच मेनिया में होने वाले खतरनाक मुकाबले को लेकर बड़ी खबर सामने आ गई है।

Ad

रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस की राइवलरी लंबे समय से चल रही है। पिछले साल केविन ने ऑर्टन के ऊपर खतरनाक अटैक किया था। आलम ये रहा कि ऑर्टन कुछ समय के लिए बाहर हो गए। इस महीने की शुरुआत में Elimination Chamber हुआ था। वहां पर केविन ने सैमी ज़ेन को तगड़े मुकाबले में मात दी थी। उसके बाद ऑर्टन ने धमाकेदार वापसी कर ओवेंस को धराशाई कर दिया था।

WWE ने रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस के बीच WrestleMania 41 में मैच का ऑफिशियल ऐलान पिछले हफ्ते SmackDown में किया था। अब ये भी बता दिया गया है कि मुकाबला कब होगा। आपको बता दें नाईट 1 में ये मैच तय किया गया है।

Ad

WWE SmackDown में हार के बाद रैंडी ऑर्टन ने दी धमकी

SmackDown में रैंडी ऑर्टन का मुकाबला ड्रू मैकइंटायर के साथ हुआ था। दोनों के बीच अच्छा मैच हुआ। केविन ओवेंस के दखल की वजह से अंत में ऑर्टन को हार का सामना करना पड़ा। शो के दौरान बैकस्टेज सैगमेंट में केविन को देखकर बहुत गुस्से में ऑर्टन लगे। उन्होंने ओवेंस को खरी-खोटी सुनाते हुए कहा ,

मैं चार महीने तक बाहर रहा क्योंकि केविन ओवेंस ने मुझे सिर के बल गिरा दिया। चार महीने मैंने कोई मैच नहीं लड़ा। पिछले हफ्ते मैंने कार्मेलो हेज को हराया था। अब ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ मैच में केविन ओवेंस ने गड़बड़ कर दी। अब WrestleMania 41 में मेरे और ओवेंस के बीच मैच तय हो गया है। पाइलड्राइवर vs पंट किक। मैं मेनिया के मंच पर ओवेंस की हालत खराब कर दूंगा। बस नाईट 1 का इंतजार करो और देखो।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications