WWE ने The Rock को लेकर किया बहुत बड़ा ऐलान, खबर जानकर फैंस की खुशी का नहीं रहेगा ठिकाना

..
WWE दिग्गज द रॉक बन चुके हैं ब्लडलाइन का हिस्सा
WWE दिग्गज द रॉक बन चुके हैं ब्लडलाइन का हिस्सा

The Rock: WWE रोड टू रेसलमेनिया (WrestleMania XL) का मुख्य केंद्र द रॉक (The Rock), द ब्लडलाइन (The Bloodline) और रोमन रेंस (Roman Reigns) बन चुके हैं। अब WWE ने फैंस को बड़ी खुशखबरी देते हुए 51 साल के मेगास्टार द रॉक की अपने ग्रुप के साथ वापसी का ऐलान कर दिया है।

Ad

WrestleMania XL के प्रेस इवेंट में फैंस को जहां उम्मीद थी कि इस साल द रॉक vs रोमन रेंस का मैच ऑफिशियल होगा लेकिन वहां जो कुछ भी हुआ वह इससे पूरी तरह से अलग था। Royal Rumble 2024 विनर कोडी रोड्स ने रोमन को शो ऑफ द शोज़ के मेन इवेंट में मैच के लिए चैलेंज किया था। इससे भी बड़ा चौंकाने वाला मोमेंट तब सामने आया जब द रॉक ने दो दशक बाद हील टर्न किया। पिछले हफ्ते वो रोमन के ब्लडलाइन ग्रुप का हिस्सा बन गए थे।

ब्लू ब्रांड के हालिया एपिसोड से कुछ घंटों पहले सोशल मीडिया पर आकर WWE ने ऐलान किया कि पीपल्स चैंपियन और द ब्लडलाइन अगले हफ्ते होने वाले ब्लू ब्रांड शो में नज़र आएंगे।

Ad

ब्लडलाइन का हिस्सा बनने के बाद द रॉक ने WWE यूनिवर्स पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने यहां तक दावा कर दिया है कि कोडी WrestleMania XL में नए अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन नहीं बनेंगे। यह तो आने वाले समय में ही पता चलेगा लेकिन जैसे-जैसे WrestleMania नजदीक आ रहा है उसके साथ ही सभी वीकली एपिसोड महत्वपूर्ण होते जा रहे हैं। अब देखना होगा कि रॉक आने वाले SmackDown में क्या धमाल मचाएंगे।

WWE दिग्गज The Rock के The Bloodline जॉइन करने पर मौजूदा चैंपियन का रिएक्शन सामने आया

FOX News Digital के साथ हुए इंटरव्यू में मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस ने द रॉक के ब्लडलाइन जॉइन करने पर अपनी राय सामने रखी है। उन्होंने कहा,

"बोर्ड ऑफ द डायरेक्टर्स में शामिल होने के बाद जैसा मैंने कहा कि मुझे यह नहीं पसंद आया। मुझे लगता है कि हमें इसके बारे में कुछ करना चाहिए। बस मुझे नहीं पता कि अगला कदम क्या होना चाहिए। यह तब होता है जब पावरफुल लोग अपनी पावर दिखाते हैं। उन्हें यह लगता है कि वो जो चाहे वो कर सकते हैं और फिर हट जाते हैं, जोकि बुरा है। मुझे इसका कोई और रास्ता तो नहीं दिखाई देता। मेरे हिसाब से कोडी को वह मिला जो उन्हें चाहिए था। हमें जल्द ही पता चलेगा कि वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए क्या प्लान हैं लेकिन कोडी ने जो कहा वह बहुत सही था। यह बेकार है। ऐसा ही मुझे महसूस होता है।"

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications