WWE: WWE ने अगले हफ्ते होने वाले रॉ (Raw) के सीजन प्रीमियर एपिसोड के लिए रोमन रेंस (Roman Reigns) की वापसी समत कई बड़े ऐलान कर दिए हैं। एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) के बाद होने वाला Raw का एपिसोड काफी ज्यादा धमाकेदार होने वाला है और इसमें दिग्गजों का जमावड़ा लगने वाला है। WWE@WWENEXT WEEK, live from the @barclayscenter, the season premiere of #WWERaw will be one we guarantee you don't want to miss.3308571NEXT WEEK, live from the @barclayscenter, the season premiere of #WWERaw will be one we guarantee you don't want to miss. https://t.co/GFiqtGxoNsरोमन रेंस जरूर इस समय अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन हैं, लेकिन एक तो वो वैसे भी कम दिखाते देते हैं और जब भी वो आते हैं ज्यादातर समय उनकी अपीयरेंस SmackDown में देखने को मिलती है, लेकिन अगले हफ्ते वो वो पूरे ब्लडलाइन के साथ रेड ब्रांड के शो में शिरकत करने वाले हैं। इसका मतलब साफ है कि रोमन रेंस के साथ उनके वाइजमैन पॉल हेमन, अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियंस द उसोज़, सोलो सिकोआ और Honorary Uce सैमी जे़न भी दिखाई देंगे। रोमन रेंस Extreme Rules के बाद होने वाले Crown Jewel इवेंट में अपने मैच को हाइप कर सकते हैं और शो के दौरान लोगन पॉल भी आते हैं तो फैंस को ब्रॉल देखने को मिल सकता है। WWE ने Raw के एपिसोड के लिए क्या-क्या ऐलान किए हैं?WWE में डीएक्स को 25 साल पूरे होने वाले हैं और इसका सेलिब्रेशन अगले हफ्ते देखने को मिलेगा। फैंस WWE रिंग में डीएक्स का रीयूनियन देख पाएंगे। इस दौरान WWE चीफ कंटेंट ऑफिसर ट्रिपल एच, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ऑफ टैलेंट डेवलेपमेंट क्रिएटिव शॉन माइकल्स, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ऑफ लाइव इवेंट्स 'रॉड डॉग' ब्राइन जेम्स और सीन 'एक्स पैक' वॉल्टमैन दिखाई देने वाले हैं। हालांकि AEW का हिस्सा होने के कारण बिली गन इस रीयूनियन का पार्ट नहीं होंगे। निश्चित ही दिग्गजों का जमावड़ा देखकर फैंस काफी ज्यादा खुश होने वाले हैं। साथ ही सैथ रॉलिंस को एक बार फिर बॉबी लैश्ले को यूएस चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने का मौका मिला है। Extreme Rules में वो मैट रिडल के साथ अपनी दुश्मनी को समाप्त करते हुए Raw में लैश्ले को हराते हुए यूएस चैंपियनशिप जीतना चाहेंगे। दूसरी तरफ लैश्ले अपनी बादशाहत को बरकरार रखना चाहेंगे। Bobby Lashley@fightbobbyAs for you @WWERollins, if your ass can make it to Brooklyn next week, I’ll be waiting. twitter.com/wwe/status/157…WWE@WWE.@fightbobby wants a piece of @WWERollins next week on #WWERaw and he's willing to put his #USTitle on the line 49251.@fightbobby wants a piece of @WWERollins next week on #WWERaw and he's willing to put his #USTitle on the line 😱 https://t.co/21gB4qQDMrAs for you @WWERollins, if your ass can make it to Brooklyn next week, I’ll be waiting. twitter.com/wwe/status/157…साथ ही Money in the Bank विनर ऑस्टिन थ्योरी का मुकाबला जॉनी गार्गानो के खिलाफ होने वाला है। दोनों पूर्व दोस्तों के बीच यह मैच देखने लायक होगा। आपको बता दें कि WWE ने अगले हफ्ते Raw के एपिसोड को जबरदस्त बनाने के लिए जबरदस्त बुकिंग कर दी है और अब देखना होगा कि रेड ब्रांड के अगले शो में क्या-क्या देखने को मिलता है। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।