WWE के अगले प्रीमियम लाइव इवेंट रेसलमेनिया बैकलैश (WrestleMania Backlash) के लिए आखिरकार अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) के मैच का ऐलान कर दिया गया है। WWE ने रोमन रेंस के चौंकाने वाले मैच का ऐलान किया है और वो अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड नहीं करेंगे।WWE@WWEIt's OFFICIAL for #WMBacklash!#SmackDown @WWERomanReigns @WWEUsos @HeymanHustle @RandyOrton @SuperKingofBros @DMcIntyreWWE4402698It's OFFICIAL for #WMBacklash!#SmackDown @WWERomanReigns @WWEUsos @HeymanHustle @RandyOrton @SuperKingofBros @DMcIntyreWWE https://t.co/hHHTWfymkEWrestleMania Backlash में रोमन रेंस और द उसोज का मुकाबला ड्रू मैकइंटायर और RK-Bro (रैंडी ऑर्टन और रिडल) सिक्स मैन टैग टीम मैच में होगा। इससे पहले WrestleMania Backlash में द उसोज और RK-Bro के बीच टैग टीम यूनिफिकेशन मैच देखने को मिलने वाला था। हालांकि अब इस मैच को कैंसिल कर दिया गया है।WWE SmackDown में हुआ रोमन रेंस के मैच का ऐलानइस बात का ऐलान पहले ही कर दिया गया था कि SmackDown में द उसोज और RK-Bro के बीच कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग देखने को मिलेगी। कॉन्ट्रैक्ट साइन होने से पहले ही दोनों टीमों के बीच ब्रॉल की शुरुआत हो गई। जल्द ही इसमें रोमन रेंस भी शामिल हो गए और ब्लडलाइन का पलड़ा एक समय काफी ज्यादा भारी हो गया था।WWE@WWE.@WWERomanReigns and @DMcIntyreWWE are throwing down on #SmackDown! @HeymanHustle1225281.@WWERomanReigns and @DMcIntyreWWE are throwing down on #SmackDown! @HeymanHustle https://t.co/NzkgZ1atTYइस बीच ड्रू मैकइंटायर ने एंट्री करते हुए RK-Bro का साथ दिया। उन्होंने द उसोज पर अटैक किया और साथ ही उनकी रोमन रेंस के साथ भी झड़प भी देखने को मिली। गौर करने वाली बात यह रही कि इस लड़ाई में मैकइंटायर का पलड़ा भारी रहा और रोमन रेंस को पीछे हटना पड़ा।इस सैगमेंट के खत्म होने के बाद पॉल हेमन ने एडम पीयर्स से बात की और कहा कि WrestleMania Backlash में होने जा रहे टैग टीम यूनिफिकेशन मैच की जगह रोमन रेंस और द उसोज vs ड्रू मैकइंटायर और RK-Bro के बीच सिक्स मैन टैग टीम मैच होना चाहिए। एडम पीयर्स ने मैच में बदलाव करने से मना कर दिया।हालांकि पॉल हेमन ने पीयर्स को धमकी दे दी कि और कहा कि वो बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के पास जाएंगे। यह कहकर हेमन वहां से चले गए और SmackDown के एपिसोड के दौरान ही इस बात का ऐलान कर दिया गया कि WrestleMania Backlash में टैग टीम यूनिफिकेशन मैच की जगह सिक्स मैन टैग टीम मैच होगा।WWE@WWE#RKBro & @DMcIntyreWWE vs. The #Bloodline at #WMBacklash?!?!#SmackDown @WWEUsos @WWERomanReigns @HeymanHustle1685254#RKBro & @DMcIntyreWWE vs. The #Bloodline at #WMBacklash?!?!#SmackDown @WWEUsos @WWERomanReigns @HeymanHustle https://t.co/z2ZHNO76qDआपको बता दें कि इस ऐलान की उम्मीद किसी ने भी नहीं की थी और यह काफी चौंकाने वाला फैसला रहा। हालांकि देखना होगा कि टैग टीम यूनिफिकेशन को लेकर WWE के पास क्या प्लान है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।