WWE Raw में इस हफ्ते रोमन रेंस (Roman Reigns) की वापसी होने वाली है। WWE ने पिछले हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड में ऐलान किया गया था कि रॉ (Raw) में ब्लडलाइन शिरकत करेंगे। आपको बता दें कि इस हफ्ते Raw बेहद ही शानदार होने वाला है, क्योंकि इस बार रोमन रेंस और द उसोज Raw में एक साथ नज़र आने वाले हैं। पिछले हफ्ते SmackDown में Rk-Bro और द उसोज के बीच कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग हुई थी, जिसमें रोमन रेंस और द उसोज की RK-Bro और ड्रू मैकइंटायर के साथ झड़प देखने को मिली थी। जैसा कि आने वाले RAW प्रीव्यू में दिखाया जा रहा है इससे पता चल रहा है कि अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन और उनके ग्रुप से RAW पर कब्जा करने की उम्मीद जताई गई है। ऐसे में मौजूदा Raw टैग टीम चैंपियंस RK-Bro की हालत खराब हो सकती है। आपको बता दें कि WWE ने SmackDown में स्टोरीलाइन में एक बेहद ही महत्वपूर्ण बदलाव किया गया क्योंकि रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर को RK-Bro vs द उसोज़ की टैग टीम मैच में जोड़ा गया है। ऐसे में WrestleMania Backlash में होने वाले सिक्स मैन टैग टीम मैच से पहले ब्लडलाइन कड़ा संदेश देना चाहेंगे। WWE@WWE#TheBloodline is set to take over the red brand this Monday on #WWERaw! @WWERomanReigns @WWEUsos @HeymanHustle ms.spr.ly/6019b8K3v5645810#TheBloodline is set to take over the red brand this Monday on #WWERaw! @WWERomanReigns @WWEUsos @HeymanHustle ms.spr.ly/6019b8K3v https://t.co/RAOhrbScedक्या WWE ने रोमन रेंस के लिए अपना WrestleMania Backlash प्लान बदलकर गलती की?बता दें कि SmackDown से पहले WrestleMania Backlash में द उसोज़ और आरके-ब्रो के बीच "विनर टेक्स ऑल" मैच होने वाला था। इस बीच रेंस और मैकइंटायर मैच की उम्मीद सभी कर रहे थए। हाल में ही SmackDown की समीक्षा करते हुए डच मेंटल को हाई-प्रोफाइल टाइटल यूनिफिकेशन मैच को खत्म करने के पीछे का कारण समझ में नहीं आया। रेसलिंग के दिग्गज ने महसूस किया कि WWE के अधिकारियों को पता नहीं था कि वे टैलेंट के साथ क्या कर रहे थे। डच मेंटल ने कहा- "मैं इसे नहीं समझता; मैं कह रहा हूं कि आप इसे नहीं समझ सकते हैं," हम अपना समय बर्बाद कर रहे हैं इस पर किसी तरह का प्रशंसनीय जवाब देने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि कोई नहीं है। वे फिर से हार गए हैं।"WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।