WWE Announced 3 Matches Next SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के अगले एपिसोड के लिए फैंस उत्साहित हैं। रेसलमेनिया (WrestleMania 41) से पहले यह ब्लू ब्रांड का आखिरी शो रहने वाला है। अमूमन ग्रैंडेस्ट स्टेज से पहले SmackDown के एपिसोड जोरदार रहते हैं। अब WWE ने इस साल भी कुछ ऐसा ही करने का प्लान बना लिया है।
WWE ने SmackDown के अगले एपिसोड के लिए आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच का ऐलान किया। विजेता को एक बड़ी सी ट्रॉफी के साथ सम्मान दिया जाता है। इसके साथ ही स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स और मोटर सिटी मशीन गन्स के बीच WWE टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच होने वाला है। MCMG के पास चैंपियन बनने का बड़ा मौका है। WWE ने चेल्सी ग्रीन, पाइपर निवेन और एल्बा फायर का ज़ेलिना वेगा, केडन कार्टर और कटाना चांस के खिलाफ 6 विमेन टैग टीम मैच भी ऑफिशियल किया है।
WWE WrestleMania से पहले होने वाले SmackDown का मैच कार्ड
- स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स vs मोटर सिटी मशीन गन्स (WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच)
- आंद्रे द जायंट बैटल रॉयल मैच
- ज़ेलिना वेगा, कटाना चांस और केडन कार्टर vs चेल्सी ग्रीन, एल्बा फायर और पाइपर निवेन
WWE SmackDown के अगले एपिसोड में जॉन सीना दिखाई देंगे
SmackDown के आखिरी एपिसोड में कोडी रोड्स ने शानदार प्रोमो कट किया था। उन्होंने अलग-अलग WWE चैंपियनशिप डिजाइन की लिगेसी के बारे में बात की। इसी बीच रोड्स ने दावा किया कि वो जॉन को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को रिटेन रखेंगे। प्रोमो के दौरान जॉन ने यह भी कहा कि वो SmackDown के WrestleMania से पहले आखिरी एपिसोड का हिस्सा बनते हुए दिखाई देने वाले हैं।
कुछ देर बाद WWE ने जॉन सीना के रिटर्न के बारे में आधिकारिक तौर पर बता दिया। जॉन आखिरी बार 31 मार्च 2025 को हुए Raw के एपिसोड का हिस्सा बने थे। इसी बीच जॉन की कोडी रोड्स से प्रोमो सैगमेंट में बहस देखने को मिली थी। बाद में जब जॉन ने रोड्स पर अटैक करने का मन बनाया, तो यह चीज उनपर ही भारी पड़ गई। अमेरिकन नाईटमेयर ने दिग्गज को क्रॉस रोड्स देकर धराशाई कर दिया था। देखना होगा कि SmackDown के अगले एपिसोड में वो सिर्फ माइक पर बहस करते हैं, या फिर उनका ब्रॉल होगा।