Two Matches Announced Battleground 2025: WWE NXT का अगला बड़ा इवेंट बेहद करीब है। 25 मई 2025 को बैटलग्राउंड (Battleground) प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन होगा। इसके पहले ही चार मुकाबले ऑफिशियल थे और अब WWE ने दो अन्य मैचों को भी जगह दे दी है। इसमें से एक मैच चैंपियनशिप के लिए होने वाला है। NXT के हालिया शो में केलानी जॉर्डन का सामना ज़ारिया से हुआ। अगर इस मैच में जॉर्डन जीत जाती, तो उन्हें सोल रुका के खिलाफ NXT विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप के लिए मैच मिलता। मुकाबले में ज़ारिया और सोल के बीच तालमेल की कमी नजर आई। इसी का फायदा केलानी को मिला और वो जीत गईं। अब वो Battleground 2025 में रुका को नॉर्थ अमेरिकन टाइटल के लिए चैलेंज करेंगी। NXT के दौरान ही शॉन स्पीयर्स का सामना सिंगल्स मैच में जोश ब्रिग्स से हुआ। इज़ी डेम के इंटरफेरेंस का फायदा उठाकर स्पीयर्स ने ब्रिग्स को हरा दिया। मैच के बाद स्पीयर्स और उनके साथियों ने मिलकर ब्रिग्स पर हमला किया। हैंक और टैंक ने आकर जोश को बचाया। इसी वजह से अब उनके बीच Battleground के लिए सिक्स मैन टैग टीम मैच बुक हो गया है। शॉन स्पीयर्स के कलिंग को ब्रिग्स, हैंक और टैंक के सामने देखना रोचक होगा। View this post on Instagram Instagram PostWWE NXT Battleground में और किन मैचों का आयोजन किया जाने वाला है?NXT Battleground 2025 में इन दोनों मैचों के अलावा चार अन्य मुकाबले हैं। ओबा फेमी अपनी NXT चैंपियनशिप को माइल्स बोर्न के खिलाफ दांव पर लगाने वाले हैं। इसके अलावा स्टैफनी वकेर का सामना जॉर्डिन ग्रेस से NXT विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप मैच में देखने को मिलेगा। WWE ने दो पूर्व दोस्त स्टैक्स और टोनी डी'एंजेलो के बीच सिंगल्स मैच बुक किया है।जो हेंड्री भी एक्शन में दिखाई देंगे, जहां उनकी TNA वर्ल्ड चैंपियनशिप दांव पर होगी। उनका सामना ट्रिक विलियम्स से देखने को मिलने वाला है। WWE ने इन मैचों को हाइप करने के लिए पूरी कोशिश की है और स्टोरी को अच्छा बनाया है। अब देखना होगा कि Battleground 2025 प्रीमियम लाइव इवेंट आखिर कैसा साबित होता है।